पंजाब के बठिंडा में एक डीएसपी के घर से करीब 20 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीएसपी की शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली. इसके बाद पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें घर में सफाई का काम करने वाली दोनों महिलाएं वारदात को अंजाम देती नजर आईं.
डीएसपी के घर में सफाई का काम करने वाली दोनों महिलाओं की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि सीआईडी में तैनात अधिकारी के घर में दो महिलाओं ने चोरी की है. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दोनों दोषी महिलाओं की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- छुट्टियों में घर आया अग्निवीर गाड़ियों की स्नैचिंग में पकड़ा गया, गनपॉइंट पर कैब ड्राइवर्स से करता था लूटपाट
जिन्होंने करीब 20 लाख रुपये की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही दोषी महिलाएं पुलिस की गिरफ्त में होंगी. मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है.
पर्स चोरी कर कैश निकाला, फिर Aadhaar और PAN कार्ड डाक से घर भेजे
बता दें कि चोरी की पंजाब के जलालाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए चोरी किए गए जरूरी दस्तावेज लौटा दिए. यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि चोर ने 7 हजार रुपये कैश वापस नहीं किया, लेकिन उसने Aadhaar कार्ड, PAN कार्ड आदि डाक से पीड़ित के घर भेज दिए. पीड़ित ने इस मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं दी. उनका कहना है कि उनके लिए दस्तावेजों का वापस मिलना ही सबसे बड़ी राहत की बात है.