scorecardresearch
 

पाकिस्तान से इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ रोकेंगी एक दर्जन लेजर दीवारें

इससे बिना बाड़ का रिवराइन (नदी या उसके किनारे के करीब) क्षेत्र और जोखिम भरे इलाकों में घुसपैठियों और आतंकवादियों की गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियां असरदार तरीके से निगरानी रख सकेंगी. इसका मकसद पाकिस्तान से घुसपैठ में मानवीय चूक की संभावनाएं को खत्म करना है.

Advertisement
X
घुसपैठ रोकने के लिए ठोस कदम
घुसपैठ रोकने के लिए ठोस कदम

Advertisement

पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ रोकने के लिए भारत ठोस कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में पंजाब से लगी भारत-पाक सीमा पर एक दर्जन 'लेजर दीवारें' अब सक्रिय हो गई हैं. इससे बिना बाड़ का रिवराइन (नदी या उसके किनारे के करीब) क्षेत्र और जोखिम भरे इलाकों में घुसपैठियों और आतंकवादियों की गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियां असरदार तरीके से निगरानी रख सकेंगी. इसका मकसद पाकिस्तान से घुसपैठ में मानवीय चूक की संभावनाएं को खत्म करना है.

सीमा पर संवेदनशील जगहों पर लगीं लेजर दीवार
सीमा सुरक्षा बल के एक आला अफसर ने बताया कि पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई संवेदनशील और खतरनाक जगहों पर 8 इंफ्रा रेड और लेजर बीम डिटेक्शन सिस्टम ने काम करना शुरू कर दिया है. इन लेजर दीवारों या बाड़ों की निगरानी BSF रखेगा.

BSF के जिम्मे सीमा की निगरानी
BSF ही जम्मू और कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी रखती है. इन लेजर दीवारों को इंस्टॉल करने का फैसला BSF ने दो साल पहले लिया था.

Advertisement

कई देशों में पहले से हो रहा इस्तेमाल
लेजर वॉल बनने के बाद अगर बिना बाड़बंदी वाले रास्ते से कोई भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करेगा तो अलार्म सुरक्षा बलों को अलर्ट कर देगा. इस्राइल समेत कई मुल्कों में सीमा पर चौकसी के लिए इन तकनीकों का इस्तेमाल पहले से ही हो रहा है.

Advertisement
Advertisement