लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान की हत्या की साजिश को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक, पंजाब पुलिस की पूछताछ के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि काले हिरण शिकार मामले को लेकर वह सलमान खान को सबक सिखाना चाहता था. इसलिए वह सलमान खान की हत्या करना चाहता था. इसके लिए उसने साजिश भी रची थी. यहां तक कि सलमान खान की मुंबई में रेकी भी करवाई थी.
दरअसल, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई पंजाब पुलिस की रिमांड पर है. पूछताछ के दौरान उसने सलमान की हत्या की साजिश को लेकर भी खुलासा किया. लॉरेंस बिश्नोई के मुताबिक, उसने गैंगस्टर संपत नेहरा को सलमान खान की हत्या को अंजाम देने के लिए मुंबई भी भेजा था. लॉरेंस ने खुलासा किया है कि उसने सलमान खान को मारने के लिए राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा से कहा था. इसके बाद संपत नेहरा मुंबई गया था. संपत ने सलमान खान के घर की रेकी भी की थी.
कैसे फेल हुई साजिश?
लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में खुलासा किया कि संपत के पास पिस्टल थी. इससे वह ज्यादा दूर तक निशाना नहीं लगा सकता है. ज्यादा दूरी होने की वजह से ही संपत सलमान खान तक नहीं पहुंच पाया. इसके बाद संपत ने अपने गांव के दिनेश फौजी के जरिए एक RK स्प्रिंग राइफल मंगवाई. ये राइफल बिश्नोई ने अपने जानकार अनिल पांड्या से 4 लाख में खरीदी थी. लेकिन जब राइफल दिनेश के पास थी. तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद संपत नेहरा भी गिरफ्तार हो गया.
क्यों मारना चाहता था सलमान को?
दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले की वजह से जान से मारने की धमकी दी थी. क्योंकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समाज से है. इसलिए जब सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में आरोपी बनाया गया तो लॉरेंस काफी नाराज था. सलमान खान को जान से मारने की लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने प्लानिंग भी की थी. फिल्म रेडी की शूटिंग के वक्त लॉरेंस ने सलमान खान पर अटैक की प्लानिंग की थी. लेकिन यह सफल नहीं हो सकी.
सलमान को हाल ही में मिली थी धमकी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी दी गई थी. दोनों को बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में लेटर भेजा गया था. लेटर सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला था जहां सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते हैं. धमकी भरे पत्र में लिखा था, 'सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा.' मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी.