scorecardresearch
 

पुणे: तेंदुए ने ढाई साल के बच्चे पर किया हमला, 15 दिन में तीसरी वारदात

पुणे के जुन्नर के डिंगोरे गांव में तेंदुए ने रविवार रात ढाई साल के बच्चे पर हमला किया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इलाके में 15 दिन के अंदर ऐसी तीसरी घटना है. बच्चे की मौत के बाद गांववालों का गु्स्सा आसमान पर है.

Advertisement
X
कल्यान रोड जामकर गांववालों ने किया प्रदर्शन
कल्यान रोड जामकर गांववालों ने किया प्रदर्शन

पुणे के जुन्नर के डिंगोरे गांव में रविवार रात ढाई साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला किया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इलाके में 15 दिन के अंदर ऐसी तीसरी घटना है. बच्चे की मौत के बाद गांववालों का गु्स्सा आसमान पर है.

Advertisement

नाराज लोगों ने सोमवार को कल्यान रोड पर रास्ता रोको आंदोलन किया. विरोध में शामिल जुन्नर तालुका के ओतूर, डिंगोरो, खामुंडी गांव के रहने वालों ने वन विभाग पर काम में लापरवाही का आरोप लगाया. प्रशासन के आश्वासन के बाद करीब घंटेभर बाद प्रदर्शन खत्म करवाया जा सका.

गौरतलब है कि जुन्नर में तेंदुए द्वारा हमले की दो महीने में यह छठी घटना थी. अब तक वन विभाग के रेंजर्स तेंदुए को कैद करने में असफल हैं.

Advertisement
Advertisement