लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हैं और इसी बीच जंगली जानवरों को खुलेआम घूमने का मौका मिल गया है. चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में एक ऐसी ही घटना सामने आई, जहां एक घर के नजदीक तेंदुए को आराम फरमाते देखा गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इससे पहले लीजर वैली इलाके में एक हिरण को आराम से घूमते हुए देखा गया था, जिसका वीडियो क्लिप काफी वायरल हुआ था.
वन अधिकारियों के मुताबिक, यह तेंदुआ सुखना लेक की तरफ से रिहायशी इलाके में घुस गया होगा. लोगों के दहशत के बीच वन अधिकारियों ने तेंदुए को काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया और जंगली इलाके में छोड़ने के लिए ले गए. सेक्टर 3 पुलिस थाने के एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया, तेंदुआ देखे जाने के बाद हमने लोगों से अपील की कि वे घरों में ही रहें, बाहर न निकलें क्योंकि इससे जान को खतरा हो सकता है. थानेदार ने कहा कि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि तेंदुआ किधर से आया.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: दिल्ली में डॉक्टर 14 दिन लगातार करेंगे काम फिर 14 दिनों का आराम
बता दें, पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. इसे देखते हुए लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. चंडीगढ़ में भी यही हाल है जिसका फायदा वन्यजीव उठा रहे हैं. कुछ खूंखार जानवर भी सड़कों पर देखे जा रहे हैं. देश के कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें आई हैं, जिसमें जंगली जानवर सुनसान सड़कों पर घूमते देखे जा रहे हैं. जसपाल सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह भी बताया कि रविवार को उन्होंने सड़क पर कुछ बारहसिंगों को घूमते देखा था.
ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण बंद तो नहीं होंगे बैंक? निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब