पंजाब के बठिंडा लोकसभा सीट पर 19 मई को अंतिम चरण में वोट डाले गए. इस दौरान 74.10 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. इस लोकसभा सीट पर 27 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. यहां पर कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला है.
शिरोमणि अकाली दल की ओर से यहां पर हरसिमरत कौर बादल मैदान में हैं. कांग्रेस ने यहां से अमरिंदर सिंह राजा को टिकट दिया है वहीं आम आदमी पार्टी ने बलजिंदर कौर को चुनावी मैदान में उतारा है. फिलहाल इस सीट से हरसिमरत कौर बादल सांसद हैं.
बठिंडा के तलवंडी साबो इलाके में हिंसा देखने को मिली. इस दौरान हुई फायरिंग में शिरोमणि अकाली दल के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए. यह घटना जिस पोलिंग बूथ के पास हुई, वहां मतदान तक बंद करना पड़ा. हालांकि अभी तक हिंसा की वजह का पता नहीं चल पाया है. वहीं, हरसिमरत कौर ने आरोप लगाया कि शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर हमले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बठिंडा लोकसभा की बात करें तो इस सीट 1952 से अब तक 18 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें 6 बार कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि 1996 से 2014 के बीच में केवल एक बार 1999 में कम्यूनिस्ट पार्टी और इंडिया के उम्मीदवार चतिन सिंह समौन को जीत मिली थी. 1952 में यहां पहला लोकसभा चुनाव हुआ था, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सरदार हुकुम सिंह विजयी रहे थे.
कांग्रेस को बठिंडा सीट पर 1951, 1957, 1980 और 1991 से जीत मिली. बाकी 1962, 1977, 1984 में यह सीट अकाली दल, 1967 में अकाली दल (संत गुट), 1971 में कम्युनिस्ट पार्टी, 1989 में शिरोमणि अकाली दल (मान), 1996, 1998, 2004, 2009 में शिरोमणि अकाली दल के पास गई.
दिनभर ऐसे चला मतदान
- बठिंडा लोकसभा सीट पर रविवार शाम 6 बजे तक 62.24 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
- बठिंडा लोकसभा सीट पर रविवार शाम 5 बजे तक 54.14 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
- बठिंडा लोकसभा सीट पर रविवार दोपहर 3 बजे तक 50.54 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
- पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट पर रविवार दोपहर 1 बजे तक 39.28 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
- पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट पर रविवार सुबह 11 बजे तक 26.64 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर