scorecardresearch
 

कार और 50-50 लीटर के डिब्बों में भरवाया तेल, फिर बिना पैसे दिये भागा... VIDEO में देखें अजीबोगरीब लूट

पंजाब के फाजिल्का में लूट का आजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आए एक कार चालक ने पहले कार में रखे 50-50 लीटर के दो डिब्बों में तेल फुल करवाया. फिर कार में भी 10 लीटर तेल डलवाया. जब तक पंप का कर्मी कार की टंकी का ढक्कन बंद करता, शातिर ने गाड़ी स्टार्ट की और भाग निकला. यह पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
X
पेट्रोल पंप पर तेल लेकर भागा युवक
पेट्रोल पंप पर तेल लेकर भागा युवक

Punjab News: फाजिल्का-जलालाबाद राज्य मार्ग पर दिन दिहाड़े फिल्मी स्टाइल में एक कार सवार युवक ने पेट्रोल पंप पर 10000 का तेल डलवाया. इसके बाद बिना पैसे दिये वहां से फरार हो गया. पंप के स्टाफ कार के पीछे भी दौड़े, तकतक कार सवार फरार हो गया था. दिनदहाड़े इस तरह की घटना को लेकर लोगों में काफी चर्चा है. लोगों का कहना है कि चुनाव में आचार संहिता लगने के बावजूद  ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा. 

Advertisement

बताया जाता है कि एक कार में सवार युवक पेट्रोल पंप पर आया और उसने कार में रखे 50-50 लीटर के दो डिब्बे निकालकर पंप के स्टाफ को उसमें तेल भरने के लिये दे दिया. इसके बाद 10 लीटर कार में तेल डालने के लिए कहा. पंप कर्मचारियों ने डिब्बे में तेल भरकर दे दिया.  फिर कार में 10 लीटर तेल डालकर टंकी का ढक्कन बंद करने लगे. तभी स्टीयरिंग पर बैठे बदमाश ने कार स्टार्ट की और भाग गया. 

लूट की इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेलकर भरवाकर बिना पैसे दिये भागने वाले शख्स की पूरी करतूत कैद हो गई. इसमें साफ देखा जा सकता है कि कार की टंकी का ढक्कन अच्छे से लगा भी नहीं था और वह गाड़ी स्टार्ट कर रफूचक्कर हो गया.

Advertisement

इसके बाद पेट्रोल पंप के कर्मी कार के पीछे-पीछे काफी दूर तक दौड़े, लेकिन तबतक वह रफूचक्कर हो चुका था. कार चालक युवक 10000 रुपये का तेल लेकर भाग गया. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में इस अजीबोगरीब लूट की पूरी घटना साफ देखी जा सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement