scorecardresearch
 

Punjab: एक ही लड़की से प्रेम संबंध… फिल्मी स्टाइल में हत्या, NRI ने मारी दूसरे NRI को गोली 

एनआरआई के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंदर सुलझा ली है. पठानकोट के एसएसपी ने बताया कि दो एनआरआई युवकों का एक ही लड़की से प्रेम संबंध था. वारदात वाली रात दोनों एक साथ लड़की से मिलने पहुंच गए थे. इस दौरान दोनों में टकराव हो गया था. फिल्मी स्टाइल में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और एक एनआरआई की गोली लगने से मौत हो गई. 

Advertisement
X
वारदात के बारे में जानकारी देते पठानकोट के एसएसपी.
वारदात के बारे में जानकारी देते पठानकोट के एसएसपी.

पंजाब के पठानकोट में स्थित परमानंद गांव के पास एनआरआई ( Non-Resident Indian) के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंदर सुलझा ली है. इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि विदेश में रहने वाले भारतीय यानी एनआरआई की हत्या दूसरे एनआरआई ने की थी. 

Advertisement

एसएसपी पठानकोट ने बताया कि इस हत्या की वजह एक ही लड़की के साथ दोनों का प्रेम संबंध होना था. फिल्मी अंदाज में युवक का गोली मारकर कत्ल करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. मगर, पुलिस ने 24 घंटे में इस मामले को सुलझा लिया. एनआरआई की हत्या होने की वजह से यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया था. 

यह भी पढ़ें- पंजाब विधानसभा में दिखी रंगला पंजाब की झलक, हाथ में फुलकारी कवर में ढका टैबलेट लेकर पहुंचे वित्त मंत्री

दोनों एनआरआई के बीच एक ही लड़की के साथ प्रेम संबंध होने की वजह से विवाद हो गया था. जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की, तो पूरी गुत्थी आहिस्ता-आहिस्ता सुलझा ली गई. पुलिस ने आरोपी एनआरआई के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

Advertisement

आरोपी अभी तक फरार चल रहा है. उसकी तलाश में पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही है. एसएसपी पठानकोट ने बताया कि दोनों वारदात वाली रात के दौरान दोनों लड़की से मिलने आए थे. इसकी वजह से दोनों का आपस में टकराव हो गया. इसी टकराव के दौरान एक एनआरआई ने अपने रिश्तेदार से रिवाल्वर लेकर दूसरे एनआरआई पर तान दी थी.

मगर, आरोपी ने उसकी रिवाल्वर छीनकर उस पर ही फायर कर दिया. पेट में गोली लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. वारदात के दौरान आरोपी और मृतक दोनों ही नशे की हालत में थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement