पंजाब की चर्चित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) की एक महिला सहायक प्रोफेसर पर भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर मामले के तूल पकड़ने के बाद यूनिवर्सिटी ने सहायक प्रोफेसर को नौकरी से निकालकर मुद्दे से खुद को दूर कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक LPU जालंधर की महिला सहायक प्रोफेसर गुरसंग प्रीत कौर के ऊपर भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उनका एक ऑडियो लेक्चर वायरल हो रहा है.
दावे के मुताबिक इस लेक्चर में गुरसंग ने भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. बता दें कि ऑडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी प्रशासन को ट्रोल किया जाने लगा. लोग गुरसंग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें बर्खास्त करने का फैसला लिया.
क्या कहा सहायक प्रोफेसर ने?
दावे के मुताबिक वायरल ऑडियो क्लिप में गुरसंग ने कहा है कि रावण दिल से बेहद अच्छा व्यक्ति था. राम बिल्कुल भी अच्छे नहीं थे. गुरसंग ने भगवान राम को चालाक बताया. दावे के मुताबिक उन्होंने कहा कि राम ने सीता को फंसाने की योजना बनाई. उन्होंने सीता को संकट में डालकर सारा दोष रावण पर मढ़ दिया. आगे गुरसंग ने कहा कि हम कैसे तय कर सकते हैं कि कौन अच्छा है. पूरी दुनिया राम की पूजा कर रही है और कह रही है कि रावण बुरा है. सारी योजना उसने ही बनाई थी.
सहायक प्रोफेसर का बयान निजी: LPU
सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद LPU यूनिवर्सिटी प्रशासन बचाव की मुद्रा में आ गया. उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि गुरसंग ने लेक्चर के दौरान जो कहा है, वह उनका निजी बयान है. आचरण का उल्लंघन करने के चलते गुरसंग को हटा दिया गया है. उन्हें यूनिवर्सिटी की सभी सेवाओं से तत्काल बाहर कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी ने इस मामले पर खेद भी जताया. उन्होंने कहा कि LPU एक सेक्युलर संस्थान है और यहां सभी धर्मों के लोगों के साथ प्यार और सम्मान के साथ पेश आया जाता है.
AAP से सांसद हैं LPU के कुलाधिपति
हाल ही में LPU के कुलाधिपति (chancellor) अशोक कुमार मित्तल आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से राज्यसभा सांसद बने हैं. मित्तल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि आपत्तिजनक बयान देने वाली महिला सहायक प्रोफेसर को नौकरी से निकाल दिया गया है. वहीं, ट्रोल होने के बाद गुरसंग प्रीत कौर ने अपनी फेसबुक और लिंक्डइन प्रोफाइल डिलीट कर दी है.