बंगाल के नन रेप केस में लुधियाना पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को सातों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है. पुलिस का दावा है कि ये आरोपी बंगाल से हैं और नन रेप केस में शामिल हैं.
सातों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लुधियाना पुलिस पश्चिम बंगाल पुलिस के इंतजार में हैं. पुलिस ने इन सभी सातों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने इन सभी आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इतने अहम मामले में आरोपियों के मुंह तक नहीं ढके गए थे और वो सभी मीडिया से खुलकर अपना पक्ष रख रहे थे. मीडिया से बात करते हुए सभी आरोपियों ने इस बात का खंडन किया कि वो नन रेप केस मामले में शामिल हैं.
तीन आरोपियों ने माना कि वो बंगलादेशी हैं और वो बिना पासपोर्ट के यहां रह रहें हैं. कुछ ने माना कि वो डॉलरों (Dollars) का धंधा करते हैं. लेकिन नन रेप मामले में सभी आरोपियों ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी तक नहीं है. अब पूरी स्थिति पश्चिम बंगाल पुलिस के आने और पूरी जांच के बाद ही साफ हो सकेगी. लेकिन लुधियाना पुलिस अब भी इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है.