पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर के वॉशरूम में ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और पांच घायल बताए जा रहे हैं. घटना के जो वीडियो सामने आए हैं उनमें साफ देखा जा सकता है कि अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस का भी भारी जमावड़ा देखने को मिल रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और अपनी जांच कर रही है. कोर्ट परिसर में सामान बिखरा दिखाई पड़ रहा है और लोग भी इधर से उधर भागते दिखाई दे रहे हैं. कोर्ट परिसर के बाहर के भी कुछ वीडियो सामने आए हैं. लोगों का बड़ा हुजूम बाहर भी इकट्ठा हो गया है. पुलिस बल भी तैनात है और मौके से भीड़ को हटाने का प्रयास जारी है. अभी ये ब्लास्ट कैसे हुआ, किसने किया, कुछ भी स्पष्ट नहीं है. क्योंकि आज वकीलों की हड़ताल जारी थी, ऐसे में परिसर में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे. वहां मौजूद लोग बता रहे हैं कि कोर्ट में किसी के भी आने-जाने पर कोई रोक-टोक नहीं है. इसी वजह से सुरक्षा में ऐसी सेंधमारी देखने को मिल जाती है.
धमाके के बाद बाहर का वीडियो
धमाके के बाद अंदर का वीडियो
NIA-NSG की टीम रवाना
अब ये हमला इसलिए भी ज्यादा चिंता में डालता है क्योंकि पिछले महीने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में भी ब्लास्ट हुआ था. तब वजह जरूर बदला लेना रही, लेकिन कोर्ट की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठे थे. अब फिर पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर में ब्लास्ट की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. मौके पर पहुंच पुलिस ने अपनी जांच शुरू जरूर कर दी है, लेकिन लोग काफी सहमे दिखे रहे हैं. सभी को सिर्फ एक तेज आवाज सुनाई दी और पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. अभी इस समय मौके पर पुलिस के अलावा फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है, ऐसे में जांच तेजी से शुरू कर दी गई है. फॉरेंसिंक टीम के अलावा NIA भी एक्शन मोड में आ गई है. खबर है कि दो सदस्य लुधियाना के लिए निकल लिए हैं और जल्द ही मौके पर पहुंच जाएंगे.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके को भी पुलिस ने सील कर लिया है. लोगों की आवाजाही पर रोक है और पैनिक ना क्रिएट करने की अपील की जा रही है.