पंजाब के लुधियाना शहर में सोमवार को एक श्मशान घाट पर हृदय को विचलित कर देने वाले दृश्य दिखाई दिए. यहां एक 8 महीने के अबोध बच्चे ने अपने माता-पिता और दादी को मुखाग्नि दी. बच्चे ने लुधियाना गैस त्रासदी में अपने परिवार को गंवा दिया था. मौसी ने मासूम को अपनी गोद में लेकर श्मशान में अंतिम क्रिया की रस्म पूरी करवाई. यह देख वहां मौजूद लोग फफक-फफक कर रो पड़े.
रविवार को पंजाब के लुधियाना शहर में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी. मृतकों में सौरव गोयल, उनकी पत्नी प्रीति गोयल और मां कमलेश भी शामिल थीं. सौरव और प्रीति का 8 महीने का बेटा आर्यन इस हादसे में बाल-बाल बच गया. जब इन तीनों को मुखाग्नि दी गई तो आर्यन अपनी मौसी की गोद में था.
मौसी ने ही गोद में लिए हुए ही आर्यन का हाथ चिता को लगवाया, जैसे ही यह दृश्य वहां खड़े लोगों ने देखा तो उनकी आंखें नम हो गईं. उस अबोध मासूम को नहीं पता था कि उसके साथ कितना दर्दनाक हादसा घट गया है और वह अनजान मासूम भी आंखों से शवों को निहारता रहा. देखें Video:-
मृतक के परिजनों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले सौरव बीते वर्षों से पंजाब के लुधियाना में रह रहे थे. तीन साल पहले ही सौरव गोयल और प्रीति का विवाह हुआ था और दंपती 8 माह पहले ही माता-पिता बने थे.
रविवार को जब लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में जहरीली गैस का रिसाव हुआ तो सौरव गोयल समेत उनकी पत्नी और बुजुर्ग मां ने दम तोड़ दिया. जबकि 8 माह के बच्चे आर्यन को कोई मौके से दूर ले भागा, इसलिए वह त्रासदी में बाल-बाल बच गया.
उधर, रविवार को लुधियाना में हुई गैस लीकेज मामले में प्रशासन अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है. जबकि एक-एक घंटे बाद मॉनिटरिंग की जा रही है. उच्च जिला अधिकारियों के मुताबिक, हवा में अब गैस का लेवल बिल्कुल जीरो हो गया है. इलाके को 250 मीटर रेडियस में सील किया गया था, उसे 50 रेडियस कम कर दिया गया है और प्रशासन उम्मीद कर रहा है की देर शाम तक इसे और भी कम कर दिया जाएगा.
पुलिस ने इस मामले में एक पांच मेंबरी कमेटी का गठन कर दिया है ताकि सच सामने लाया जा सके. पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को सख्त हिदायत दे दी गई है कि जल्द से जल्द इस गैस का सोर्स पता किया जा सके. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड इस मामले में लापरवाही करेगा तो इसी एफआईआर में उनका नाम भी जोड़ दिया जाएगा.
पता हो कि लुधियाना शहर के ग्यासपुरा इलाके में रविवार को कथित रूप से जहरीली गैस के रिसाव के बाद तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी. सभी मरने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के थे. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिये 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी. (रिपोर्ट: मुनीष अत्रे)
ये भी पढ़ें:- लुधियाना गैस लीक हादसा: बिहार के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत