scorecardresearch
 

बेटी के पास कनाडा में रह रही थी पत्नी, लुधियाना से जाकर पति ने की हत्या… वजह विदेश में बसने की चाह 

जगराओं के मल्ला गांव की रहने वाली 41 साल की बलविंदर कौर दो साल से अपनी बेटी के पास कनाडा में रह रही थी. वहां वो काम करती थीं और घर भी पैसे भेजती थी. बलविंदर का पति जगप्रीत सिंह भी कनाडा जाना चाहता था. इसके लिए वो उन पर दबाव बनाता था. जगप्रीत एक हफ्ते पहले ही कनाडा पहुंचा था.

Advertisement
X
बलविंदर कौर की बहन ने की कड़ी कार्रवाई करने की मांग.
बलविंदर कौर की बहन ने की कड़ी कार्रवाई करने की मांग.

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास का रिश्ता कहा जाता है. मगर, कभी कभी रिश्तों में आई कड़वाहट इस रिश्ते को भी खूनी बना देती है. ऐसा ही एक मामला पंजाब के लुधियाना के जगराओ से सामने आया है. पति ने कनाडा जाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जगराओं के मल्ला गांव की रहने वाली 41 साल की बलविंदर कौर दो साल से अपनी बेटी के पास कनाडा में रह रही थी. वहां वो काम करती थीं और घर भी पैसे भेजती थी.

Advertisement

बलविंदर का पति जगप्रीत सिंह भी कनाडा जाना चाहता था. इसके लिए वो उन पर दबाव बनाता था. एक हफ्ते पहले बलविंदर ने जगप्रीत को कनाडा बुला लिया था. वहां 15 मार्च की रात को जगप्रीत ने कथित तौर पर चाकू मारकर बलविंदर की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपनी मां को वीडियो कॉल पर घटना की जानकारी दी. उसने फोन पर अपनी मां को बताया कि उसने चाकू से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. 

यह भी पढ़ें- 'BJP को फायदा पहुंचाने के लिए कांग्रेस नेताओं की खरीद-फरोख्त कर रही AAP', प्रताप सिंह बाजवा का बड़ा आरोप

परिवार ने की बेटी का शव लाने की मांग 

जगराओ मल्ला गांव में मृतक बलविंदर कौर के परिजनों से जब इस मामले को लेकर बात की, तो परिजनों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, उन्होंने भारत सरकार से अपनी बेटी के शव को पंजाब लाने के लिए मदद की भी मांगी है. बलविंदर कौर की बहन राजविंदर कौर ने बताया कि बलविंदर और जगप्रीत की शादी 2000 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं.

Advertisement

बेटी का ध्यान रखने कनाडा गई थी महिला 

बड़ी बेटी हरनूरप्रीत कौर 22 साल की है और 18 साल का बेटा गुरनूर सिंह है. हरनूरप्रीत करीब चार साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गई थी. मगर, वहां उसकी तबीयत खराब रहने लगी, इसलिए 2022 में बेटी का ध्यान रखने के लिए बलविंदर कनाडा चली गई. वहां वो एक स्टोर में काम कर रही थी. 

पति भी जाना चाहता था कनाडा 

राजविंदर कौर ने बताया कि जब से बलविंदर कनाडा गई थी, उसके बाद जगप्रीत वहां जाने के लिए पागल हो रहा था. वह रोज बलविंदर को टिकट करवाने के लिए परेशान कर रहा था. जगप्रीत पहले ड्राइवर था. लेकिन जब से मेरी बहन ने पैसे भेजने शुरू किए, उसने काम करना बंद कर दिया. इसलिए दोनों की पैसों को लेकर भी बहस होती थी.

इनपुट- विवेक ढल

Live TV

Advertisement
Advertisement