मुंबई की बांद्रा पूर्व और सांगली की तासगांव विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के तहत शनिवार सुबह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ.
बांद्रा पूर्व से मुख्य उम्मीदवार कांग्रेस के प्रभावी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे हैं. तासगांव से पूर्व उपमुख्य मंत्री आरआर पाटिल की पत्नी राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की ओर से उम्मीदवार हैं. दोनों विधानसभाओं में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा.
इनपुट IANS