scorecardresearch
 

युवकों ने वकील को पीटा, फिर 200 मीटर तक कार से घसीटकर ले गए... Video वायरल

पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में कुछ युवकों ने एक वकील के साथ मारपीट की. इसके बाद कार से करीब 200 मीटर तक घसीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस (Police) ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
वकील को कार से घसीटा. (Video Grab)
वकील को कार से घसीटा. (Video Grab)

पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में कार टच हो जाने पर कुछ युवकों ने एक वकील के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से जाने लगे. जब वकील ने उन्हें रोकना चाहा तो आरोपियों ने वकील को कार से करीब 200 मीटर तक घसीटा. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल माडिया में काफी वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

यहां देखें Video

जानकारी के अनुसार, लुधियाना में कार पर सवार होकर कुछ युवक कहीं जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में युवकों की कार एक अन्य व्यक्ति की कार से टच हो गई. इसके बाद दोनों ने कार रोकी और बाहर आने के बाद कहासुनी करने लगे. इसी बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि युवकों ने वकील के साथ मारपीट कर दी. वकील के साथ मारपीट करने के बाद युवक कार में सवार होकर जाने लगे, तभी वकील ने उसे रोकना चाहा.

यह भी पढ़ें: ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक आगे फंसाकर कई किलोमीटर तक घसीटा, देखिए रोंगटे खड़े करने वाला Video

वकील कार के आगे बोनट पर लटक गया, तभी कार चला रहे युवक ने कार चला दी. इसके बाद युवक वकील को तकरीबन 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. सड़क पर पानी भरा हुआ था, जिसकी वजह से काफी कीचड़ हो गया था. इसी बीच वकील कार से नीचे गिरकर घायल हो गए. इस घटना को मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर इस पर इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement