पंजाब के फाजिल्का जिले में रविवार को पुलिस और एक संदिग्ध तस्कर के बीच मुठभेड़ के बाद बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है. पुलिस ने दो किलो हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान तस्कर पुलिस पर गोलियां चलाते हुए भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया.
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फाजिल्का की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) टीम ने लधुका ब्रिज के पास तस्कर को पकड़ने की कोशिश की थी, तभी आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें तस्कर घायल हो गया और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से दो किलो हेरोइन जब्त की, जिसे चार पैकेटों में छिपाकर रखा गया था. इसके अलावा आरोपी के पास से एक .32 बोर की पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, दो खाली खोखे और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'फाजिल्का पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो किलो हेरोइन एक तस्कर से बरामद की है. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन हमारी टीम ने तत्परता से उसे काबू कर लिया.'
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान और उसके नेटवर्क की जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह नशा कहां से आया और इसे कहां पहुंचाया जाना था. फाजिल्का क्षेत्र में हाल के सालों में नशा तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं और यह इलाका लंबे समय से पुलिस की नजर में रहा है.