scorecardresearch
 

मोहाली में AAP का नया दफ्तर, सिसोदिया ने किया उद्घाटन

आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया से ड्रग्स के मुद्दे पर केजरीवाल और अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़ा सवाल किया गया तो मनीष ने इसका कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement
X
पार्टी नेताओं से मिलते सिसोदिया
पार्टी नेताओं से मिलते सिसोदिया

Advertisement

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचे और मोहाली में पार्टी के नये राज्य मुख्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही पंजाब इकाई और दिल्ली आलाकमान के बीच की तनातनी खुलकर सामने आ गई.

मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रमुख भगवंत मान ने दूरी बनाए रखी तो वहीं पार्टी के कई विधायक और पंजाब विधानसभा के नेता विपक्ष सुखपाल खैहरा भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से नदारद रहे.

इस दौरान पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ के सेक्टर 37 के सामुदायिक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस और कार्यकर्ताओं के साथ मनीष सिसोदिया की मीटिंग का कार्यक्रम था लेकिन इस मौके पर चंडीगढ़ प्रशासन ने पार्टी के नेताओं को नोटिस थमा कर बता दिया कि इस भवन में सिर्फ पारिवारिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो सकते हैं और किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम के लिए यहां भवन नहीं दिया जा सकता.

Advertisement

इसके बाद आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया से ड्रग्स के मुद्दे पर केजरीवाल और अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़ा सवाल किया गया तो मनीष ने इसका कोई जवाब नहीं दिया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिसोदिया ने तमाम सवालों के गोलमोल जवाब दिए. इसके अलावा पंजाब में पार्टी नेताओं की दिल्ली की हाईकमान के साथ हो रही तनातनी के सवालों का भी मनीष सिसोदिया कोई पुख्ता जवाब नहीं दे सके. मनीष सिसोदिया ने पंजाब के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी का ऐलान किया और आनन-फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को खत्म कर दिया.

Advertisement
Advertisement