पंजाब में सत्तारूढ़ अकाली दल ने मनप्रीत सिंह अयाली को लुधियाना लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को यह घोषणा की.
इससे पहले पार्टी वर्तमान सांसद सुखबीर की पत्नी हरसिमरन कौर बादल सहित 6 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. हरसिमरत बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी होंगी. सुखबीर सिंह ढींढसा संगरूर से पार्टी के प्रत्याशी होंगे. पार्टी के अन्य प्रत्याशियों में खदूर साहिब से रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा, आनंदपुर साहिब से प्रेम सिंह चंदूमाजरा, जालंधर से पवन टीनू और फतेहगढ़ साहिब से कुलवंत सिंह हैं.
आनंदपुर सहिब, जालंधर और फतेहगढ़ साहिब सीट से पार्टी ने अपने प्रत्याशी बदल दिए थे. इन सीटों पर पिछली बार कांग्रेस जीती थी. आनंदपुर साहिब सीट से पिछले बार दलजीत सिंह चीमा हार गए थे वहीं जालंधर सीट से गायक हंसराज हंस हार गए थे.
खदूर साहिब सीट पर रत्तन सिंह अजनाला जीते थे, लेकिन उनकी जगह पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता ब्रह्मपुरा को उम्मीदवार बनाया गया है. टीनू और कुलवंत लोकसभा चुनाव में नए चेहरे होंगे. पंजाब में 13 लोकसभा सीटें हैं. वर्तमान में शिरोमणि अकाली दल के पास पांच सीटें, उसकी सहयोगी भाजपा के पास एक और शेष सीटें कांग्रेस के पास हैं.
सीटों के बंटवारे के फार्मूले के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल 10 सीटों पर और उसकी सहयोगी भाजपा 3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.