scorecardresearch
 

शख्स की आंत से निकला चार मीटर का टेपवॉर्म, डॉक्टर हैरान

पंजाब के मोहाली में डॉक्टर उस वक्त हैरान रह गए जब एक शख्स की आंत से चार मीटर लंबा टेपवॉर्म निकाला गया. सोमवार को चीमा मेडिकल कॉम्प्लेक्स में 48 साल के राजेश कुमार की आंत से इतना बड़ा टेपवॉर्म निकाला. ऑपरेशन करने वाले डॉ. हर्ष कुमार ने कहा कि टेपवॉर्म की लंबाई देखकर उनकी पूरी टीम चौंक गई.

Advertisement
X
big tapeworm
big tapeworm

पंजाब के मोहाली में डॉक्टर उस वक्त हैरान रह गए जब एक शख्स की आंत से चार मीटर लंबा टेपवॉर्म निकाला गया. सोमवार को चीमा मेडिकल कॉम्प्लेक्स में 48 साल के राजेश कुमार की आंत से इतना बड़ा टेपवॉर्म निकाला. ऑपरेशन करने वाले डॉ. हर्ष कुमार ने कहा कि टेपवॉर्म की लंबाई देखकर उनकी पूरी टीम चौंक गई.

Advertisement

राजेश कुमार चंडीगढ़ के रामदरबार इलाके के रहने वाले हैं. डॉक्टर ने बताया, 'उन्हें पेट में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया गया था. एक्स रे से उनकी आंत में छेद होने का पता लगा.'

चूंकि राजेश की हालत गंभीर थी इसलिए डॉक्टरों ने तुरंत उनका ऑपरेशन किया. डॉक्टर हर्ष कुमार ने बताया, 'हम आंत में परफोरेशन (छेद) ढूंढ रहे थे. लेकिन हमने देखा कि वॉर्म उसकी आंत का एक हिस्सा खा चुका था.'

ऑपरेशन खत्म होने के बाद वॉर्म को बायोप्सी के लिए भेज दिया गया. बाद में पता लगा कि वह टेपवॉर्म था. अब डॉक्टरों ने राजेश की जान बचाने के लिए उसके पेट में 'लूपलेस टमी' बनाई है, ताकि वह मल त्याग कर सके. इंफेक्शन से उबरने में उसे छह से आठ हफ्ते और लगेंगे.

Advertisement

टेपवॉर्म इंफेक्शन के ज्यादातर मामले कच्चा और खराब पोर्क, बीफ या फिश खाने से होते हैं.

Advertisement
Advertisement