पाकिस्तान की एक महिला ने पंजाब के लुधियाना में एक बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि, महिला बच्चे को पाकिस्तान में ही जन्म देना चाहती थी, लेकिन ट्रेन में सफर के दौरान दर्द उठने के बाद उसने लुधियाना में ही बच्चे को जन्म दे दिया. हालांकि, डिलीवरी के बाद मां और बच्ची दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के कराची की रहने वाली महिला मारिश ने लुधियाना में एक बच्ची को जन्म दे दिया. वह समझौता एक्सप्रेस में सवार होकर आगरा से लाहौर जा रही थीं. मारिश बच्चे को जन्म देने के लिए लाहौर जाना चाहती थीं, ताकि उसकी नागरिकता न बदले, लेकिन रास्ते में काफी दर्द होने के कारण लुधियाना रेलवे और सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान उसने बच्ची को जन्म दे दिया.
डॉक्टर ने बताई पूरी कहानी
बता दें कि दर्द उठने के बाद मारिश को लुधियाना रेलवे स्टेशन से सीधे सिविल अस्पताल ले जाया गया. मारिश ने यहां एक बच्ची को जन्म दिया है. इलाके के एसएमओ मनदीप सिद्धू और डिलीवरी कराने वाली डॉक्टर रुचि सिंगला ने बताया कि मारिश नाम की एक 32 वर्षीय महिला गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे सिविल अस्पताल में आई थी.
मां और बच्ची दोनों सुरक्षित
महिला को सेंसना ट्रस्ट की टीम लुधियाना रेलवे स्टेशन से लाई थी. महिला आगरा से लाहौर जा रही थी और अचानक उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, तभी उसकी डिलीवरी के दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दिया. मां और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं. चूंकि बच्ची की मां की नागरिकता पाकिस्तान की थी, इसलिए महिला बच्ची की डिलीवरी भी पाकिस्तान में ही करवाना चाहती थी, लेकिन प्रसव पीड़ा के बाद लुधियाना में ही बच्चे की डिलीवरी हो गई.
(रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार मधुकर)