scorecardresearch
 

Punjab: खाना बना रही भाभी के साथ देवर ने की रेप की कोशिश, हत्या कर लाश को जलाया

संगरूर में एक हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी नवविवाहिता भाभी पर गलत नजर रखता था. घर पर उसे अकेले देख रेप की कोशिश की थी. जब वह इसमें कामयाब नहीं हो सका, तो उसने पहले भाभी की गला दबाकर हत्या की और फिर लाश को जला दिया.

Advertisement
X
महिला की हत्या के आरोप में देवर गिरफ्तार
महिला की हत्या के आरोप में देवर गिरफ्तार

पंजाब के संगरूर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक देवर ने नवविवाहिता भाभी के साथ रेप की कोशिश की. जब वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया, तो आरोपी ने भाभी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, फिर शव को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था. मगर, जब पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच की, तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का पति चंडीगढ़ में नौकरी करता है और परिवार के पास छुट्टी वाले दिन मिलने आता रहता था.

महिला अपने सास ससुर और दो देवरों के साथ रह रही थी. घटना वाले दिन महिला के सास ससुर किसी रिश्तेदारी में चले गए और दोनों देवर गांव में काम करने निकल गए. उन्होंने ताया के लड़के निर्मल सिंह से मवेशियों का ध्यान रखने के लिए कहा.

महिला ने जमकर किया विरोध 

इस दौरान निर्मल सिंह ने अभी नवविवाहिता भाभी को अकेले देखा, तो उसकी नियत खराब हो गई. महिला खाना बना रही थी कि तभी अचानक वह घर के अंदर आ गया और छेड़छाड़  करने लगा. आरोपी ने रेप की कोशिश की तो महिला ने उसका जमकर विरोध किया. 

Advertisement

गला दबाकर कर दी थी हत्या

इससे घबराकर निर्मल सिंह ने भाभी का गला दबाकर हत्या कर दी. फिर सूखा चारा डालकर लाश को जला दिया और मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों ने पति समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की सभी के बयान दर्ज किए. फिर शक के आधार पर निर्मल सिंह को भी हिरासत में लिया गया. सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.  

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

इस मामले पर एसएचओ गुरवीर सिंह ने बताया कि 17 मार्च को संगरूर के खिलरिया गांव में एक नवविवाहिता की जली हुई लाश मिली थी. मृतक महिला के मायके वालों की शिकायत के आधार पर सास-ससुर पति और दो देवरों पर मामला दर्ज किया था.

मगर, गहराई से जांच की गई तो पता चला कि मृतक महिला के पति के ताया का लड़का ही मुख्य आरोपी है. वह भाभी पर गंदी नजर रखता था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement