पंजाब के संगरूर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक देवर ने नवविवाहिता भाभी के साथ रेप की कोशिश की. जब वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया, तो आरोपी ने भाभी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, फिर शव को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.
महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था. मगर, जब पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच की, तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का पति चंडीगढ़ में नौकरी करता है और परिवार के पास छुट्टी वाले दिन मिलने आता रहता था.
महिला अपने सास ससुर और दो देवरों के साथ रह रही थी. घटना वाले दिन महिला के सास ससुर किसी रिश्तेदारी में चले गए और दोनों देवर गांव में काम करने निकल गए. उन्होंने ताया के लड़के निर्मल सिंह से मवेशियों का ध्यान रखने के लिए कहा.
महिला ने जमकर किया विरोध
इस दौरान निर्मल सिंह ने अभी नवविवाहिता भाभी को अकेले देखा, तो उसकी नियत खराब हो गई. महिला खाना बना रही थी कि तभी अचानक वह घर के अंदर आ गया और छेड़छाड़ करने लगा. आरोपी ने रेप की कोशिश की तो महिला ने उसका जमकर विरोध किया.
गला दबाकर कर दी थी हत्या
इससे घबराकर निर्मल सिंह ने भाभी का गला दबाकर हत्या कर दी. फिर सूखा चारा डालकर लाश को जला दिया और मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों ने पति समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की सभी के बयान दर्ज किए. फिर शक के आधार पर निर्मल सिंह को भी हिरासत में लिया गया. सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले पर एसएचओ गुरवीर सिंह ने बताया कि 17 मार्च को संगरूर के खिलरिया गांव में एक नवविवाहिता की जली हुई लाश मिली थी. मृतक महिला के मायके वालों की शिकायत के आधार पर सास-ससुर पति और दो देवरों पर मामला दर्ज किया था.
मगर, गहराई से जांच की गई तो पता चला कि मृतक महिला के पति के ताया का लड़का ही मुख्य आरोपी है. वह भाभी पर गंदी नजर रखता था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.