पंजाब की जेलों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मल्टी एजेंसी सुरक्षा को हरी झंडी दी है. ये उन जेलों के लिए है जहां खालिस्तानी आतंकवादी, ड्रग माफिया और कुख्यात गैंगस्टर्स कैद हैं. बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर पंजाब की जेलों के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सुरक्षा कवर की मांग की थी.
सूत्रों के मुताबिक सीआईएसएफ जेलों की सुरक्षा में पंजाब पुलिस की मदद करेगी. इस तरह की फुलप्रूफ सिक्योरिटी से जेल ब्रेक जैसी घटनाओं की संभावना खत्म होगी. साथ ही विचाराधीन कैदियों को कोर्ट ले जाते समय भी सीआईएसएफ का सुरक्षा कवच साथ होगा.
सूत्रों के मुताबिक पंजाब सरकार के आग्रह पर शुरुआत में सीआईएसएफ की दो कंपनी पंजाब में तैनात की जा रही हैं. सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी चंडीगढ़ जा रहे हैं. वहां राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ सलाह मशविरा करने के बाद जेलों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की तैनाती का खाका तैयार किया जाएगा.
सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार की जरूरत के मुताबिक भविष्य में और कंपनियों और जवानों को भी पंजाब भेजा जा सकता है. हालांकि राज्य सरकार ने जेलों में 4G जैमर्स लगाने की भी केंद्रीय गृह मंत्रालय से जरूरत जताई थी. लेकिन इस मांग पर गृह मंत्रालय की ओर से अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.