पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को करोना के हालात को लेकर कैबिनेट के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ कोविड रिव्यू बैठक की. पंजाब में पॉजिटिविटी रेट घट कर 2% रहने पर मुख्यमंत्री ने मिनी लॉकडाउन से कई तरह की राहत जनता को देने का ऐलान किया है.
पंजाब में रेस्टोरेंट्स, सिनेमा हॉल और जिम इत्यादि 50% कैपेसिटी के साथ खोले जा सकते हैं. शादी, अंतिम संस्कार और अन्य फंक्शन पर अब 50 लोगों के इकट्ठे होने की अनुमति होगी. बार, क्लब और शराब पीने के अहाते बंद ही रहेंगे.
पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 8:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा, जबकि वीकेंड कर्फ्यू शनिवार रात 8:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा. सीएम ने पंजाब सरकार के एक्सपर्ट पैनल को तमाम वैक्सीनों की इफेक्टिवनेस का नए करोना वेरिएंटस के मामलों को लेकर अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करोना की तीसरी लहर, डेल्टा और ब्राजील वेरिएंट से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पहले से ही तमाम तैयारियां करने के आदेश भी जारी किए हैं.
इधर, मंगलवार को ही कोरोना नियमों को ताक पर रखते हुए अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया.
मोहाली के सिस्वां में स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस के बाहर सैकड़ों की संख्या में अकाली दल और बसपा के कार्यकर्ता पहुंचे, राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन हुआ और कोई सोशल डिस्टेंसिंग नज़र नहीं आई.