पंजाब के एक गांव में 17 साल की एक लड़की का कथित तौर पर अपहरण करने के बाद उससे गैंगरेप किया गया.
पुलिस ने बताया कि यह घटना लुधियाना के पास एक गांव की है. नाबालिग लड़की की मां की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.
शिकायत के मुताबिक, लड़की जब स्कूल जा रही थी, उसी दौरान उसे बेहोश कर अगवा कर लिया गया और बाद में उससे रेप किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.