पंजाब में बटाला के किला लाल सिंह क्षेत्र में एक 17 साल की लड़की के साथ उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शनिवार को घटी इस घटना के संबंध में सोमवार को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई.
क्षेत्र के थाना प्रभारी लखविंदर सिंह ने बताया कि पीड़िता यहां के मस्तीवाली गली की निवासी है. वह उस समय सड़क पर खड़ी थी जब आरोपी लवप्रीत सिंह ने उसे उसकी मोटरसाइकल पर छोड़ने के लिए पूछा उसके बाद वह उसे एक नहर पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.