बटाला में 17 साल की नाबालिग लड़की के दो सौतेले भाइयों और दो रिश्तेदारों ने बार-बार दुष्कर्म किया. इससे लड़की गर्भवती हो गई. इसके बाद उसके सौतेले पिता व मामी ने उसका जबरदस्ती गर्भपात करवा दिया.
वहीं, इस मामले में पुलिस की तरफ से कारवाई करते हुए सौतेले भाइयों, रिश्तेदारों, पिता, मामी व डाक्टर समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है.
बटाला के एक गांव की रहने वाली 17 साल की नाबालिग मीनू (काल्पनिक नाम) ने बताया कि दिसंबर 2014 में उसके सौतेले भाई दविंद्र सिंह की शादी थी तब बटाला का रहने वाला उनका रिश्तेदार सोनू उनके घर आकर काफी दिन रहा. तब उसने मीनू के साथ जबरदस्ती कई बार डरा-धमका कर दुष्कर्म किया, जिस कारण वह गर्भवती हो गई.
करीब 4 महीने बाद उसके घर वालों को जब पता चला तो हालात और बिगड़ गए. पीड़ित लड़की ने बताया कि सोनू के साथ नाजायज संबंध का पता चलने के बाद उसके सौतेले भाई दविंद्र सिंह, जुगराज सिंह और उनके रिश्तेदार रविंद्र सिंह ने भी उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करते रहे.
वहीं, इस मामले का गांव वालों को पता न चले पीड़ित के पिता लखविंद्र सिंह, मामी रिंकी, सौतेले भाई दविंद्र सिंह और जुगराज सिंह ने एक निजी अस्पताल में मीनू का गर्भपात करवाया.
इस मामले में पुलिस जिला बटाला के पुलिस थाना घुमान में पीड़ित लड़की के बयान के आधार पर सौतेले भाइयों, रिश्तेदारों, पिता, मामी व डाक्टर समेत 7 लोगों के खिलाफ 376, 313, 120b आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि सारे आरोपी फरार हैं. पुलिस थाना घुमान के प्रभारी जरनैल सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से रेड किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.