पंजाब के मोगा में हुए बस कांड पर प्रदेश के एक मंत्री ने बेहद संवेदनहीन बयान दिया है. बस कांड पर पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री सुरजीत रखड़ा ने कहा, 'एक्सिडेंट तो होते रहते हैं. ये भगवान की मर्जी है.' उन्होंने कहा, 'इसमें हम क्या कर सकते हैं? हम तो सुरक्षा दे सकते हैं.'
वैसे सरकार सुरक्षा तो मुहैया करा रही है, लेकिन बस कंपनी को. जिस कंपनी की बस में छेड़खानी और मर्डर की वारदात हुई, उसी कंपनी के तमाम बसों को राज्य सरकार सुरक्षा मुहैया करा रही है. कंपनी में तैनात तमाम ड्राइवरों और कंडक्टरों को पंजाब पुलिस की सिक्योरिटी मिली है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बस कंपनी (ऑर्बिट) के मालिक खुद राज्य के सीएम प्रकाश सिंह बादल हैं.
क्या है पूरा मामला
पंजाब के मोगा में एक हैवान बस ड्राइवर ने छेड़खानी का विरोध करने पर बच्ची और उसकी मां को चलती बस से फेंक दिया. बस से फेंके जाने पर 14 साल की लड़की
की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
लड़की के रिश्तेदारों का आरोप है कि बस के ड्राइवर और उसके साथी लड़की के रिश्तेदार से छेड़छाड़ कर रहे थे. जब लड़की ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे
धक्का दे दिया. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
4 मई को ऑर्बिट कंपनी के बसों को रोकेगी कांग्रेस
इस घटना के विरोध में पंजाब कांग्रेस के नेता 4 मई को सड़कों पर उतरेंगे और कंपनी की बस सेवा को रोकेंगे. इससे पहले पार्टी ने लोकसभा में भी इसका विरोध किया है.