scorecardresearch
 

मोगा बस कांड पर मंत्री का संवेदनहीन बयान, 'ये भगवान की मर्जी, हम क्या कर सकते हैं?'

मोगा बस कांड पर पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री सुरजीत रखड़ा ने संवदेनहीन बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'एक्सिडेंट तो होते रहते हैं. ये भगवान की मर्जी है.' उन्होंने कहा, 'इसमें हम क्या कर सकते हैं? हम तो सुरक्षा दे सकते हैं.'

Advertisement
X
orbit company bus
orbit company bus

पंजाब के मोगा में हुए बस कांड पर प्रदेश के एक मंत्री ने बेहद संवेदनहीन बयान दिया है. बस कांड पर पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री सुरजीत रखड़ा ने कहा, 'एक्सिडेंट तो होते रहते हैं. ये भगवान की मर्जी है.' उन्होंने कहा, 'इसमें हम क्या कर सकते हैं? हम तो सुरक्षा दे सकते हैं.'

Advertisement

वैसे सरकार सुरक्षा तो मुहैया करा रही है, लेकिन बस कंपनी को. जिस कंपनी की बस में छेड़खानी और मर्डर की वारदात हुई, उसी कंपनी के तमाम बसों को राज्य सरकार सुरक्षा मुहैया करा रही है. कंपनी में तैनात तमाम ड्राइवरों और कंडक्टरों को पंजाब पुलिस की सिक्योरिटी मिली है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बस कंपनी (ऑर्बिट) के मालिक खुद राज्य के सीएम प्रकाश सिंह बादल हैं.

क्या है पूरा मामला
पंजाब के मोगा में एक हैवान बस ड्राइवर ने छेड़खानी का विरोध करने पर बच्ची और उसकी मां को चलती बस से फेंक दिया. बस से फेंके जाने पर 14 साल की लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई. लड़की के रिश्तेदारों का आरोप है कि बस के ड्राइवर और उसके साथी लड़की के रिश्तेदार से छेड़छाड़ कर रहे थे. जब लड़की ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे धक्का दे दिया. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

4 मई को ऑर्बिट कंपनी के बसों को रोकेगी कांग्रेस
इस घटना के विरोध में पंजाब कांग्रेस के नेता 4 मई को सड़कों पर उतरेंगे और कंपनी की बस सेवा को रोकेंगे. इससे पहले पार्टी ने लोकसभा में भी इसका विरोध किया है.

Advertisement
Advertisement