पंजाब की एक फैक्टरी से 130 करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन की बरामदगी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के एक सेवानिवृत्त डीएसपी और ब्रिटेन में रहने वाले प्रवासी भारतीय सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
इस मामले में पहले ही प्रवासी भारतीय अनूप सिंह काहलों को गिरफ्तार किया जा चुका है और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह से पूछताछ की जा चुकी है.
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सेवानिवृत्त डीएसपी कृपाल सिंह को मेरठ से गिरफ्तार किया गया, जहां वह दवा बनाने की फैक्टरी चलाता है. माना जा रहा है कि कृपाल सिंह कच्ची सामग्री के मुख्य स्पलायर्स में से एक है.
गिरफ्तार किए गए दूसरे व्यक्ति की पहचान पटियाला के हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है. यह स्पलायर्स और विदेशों में मादक पदार्थों के वितरकों के बीच बिचौलिए का काम करता था.
पुलिस ने बताया कि मूल रूप से कपूरथला जिले के फगवाड़ा का रहने वाला ब्रिटिश नागरिक कुलवंत सिंह यूरोप और कनाडा में वितरण नेटवर्क का संगठक था. इनका गिरोह नशीले पदार्थों को यूरोप और कनाडा भेजा करता था.
पंजाब पुलिस की टीम ने उसे नई दिल्ली के महिपालपुर से गिरफ्तार किया. कुलवंत सिंह कल देश छोड़कर भागने वाला था. उसके टिकट जब्त कर लिए गए हैं. इस मामले में काहलों सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.