scorecardresearch
 

Punjab: मोहाली में तेज रफ्तार मर्सिडीज दुकान में घुसी, अंदर सो रहे युवक की मौत

पंजाब के मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर औद्योगिक क्षेत्र फेज-8 के पास शनिवार की रात को रफ्तार का कहर देखने को मिला. जब यहां एक बेकाबू मर्सिडीज कार सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी. इस दुर्घटना में दुकान में सो रहे एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी जताई.

Advertisement
X
दुर्घटना के बाद दुकान में घुसी कार
दुर्घटना के बाद दुकान में घुसी कार

पंजाब के मोहाली में सड़क दुर्घटना का एक मामला सामने आया है. यहां के एयरपोर्ट रोड पर एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार शनिवार देर रात करीब दो बजे एक दुकान में जा घुसी. इस कारण दुकान में सो रहे व्यक्ति की कार की चपेट में आने से मौत हो गई. टक्कर इतनी जबदस्त थी कि कार के एयर बैग तक खुल गए. इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई.

Advertisement

लोगों ने तुरंत इस हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. तब तक कार सवार वहां से रफूचक्कर हो गए थे. इसके बाद वहां पुलिस पहुंची और हादसे में मारे के युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की. मृतक की पहचान प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था.

दुर्घटना के वक्त बम के धमाके जैसी आई आवाज
बताया जाता है कि कार पर सवार लोग हादसे के बाद घायल व्यक्ति की मदद करने के बजाय  मौके से फरार हो गए. लोगों के मुताबिक शनिवार रात 2 बजे के करीब यह हादसा हुआ. लोगों का कहना है कि जब यह दुर्घटना हुई तो काफी जोरदार आवाज सुनाई दी. ऐसा लगा कि कहीं बम फटा हो.

लोगों ने पुलिस के खिलाफ किया हंगामा
आसपास के लोगों ने बताया कि प्रकाश अपनी दुकान में सो रहा था और कार उसके ऊपर चढ़ी हुई थी. इस हादसे के कारण वहां साथ में लगी स्कूल की दीवार को भी काफी नुकसान पहुंचा है. सुबह जब पुलिस हादसे वाले कार को क्रेन की मदद से उठाने आए तो लोगों ने हंगामा कर दिया. लोगों ने पुलिस को पहले आरोपी को पकड़ने लिए कहा. लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले में सही से कार्रवाई नहीं कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement