पंजाब के मोहाली में नगर निगम की मेडिकल टीम ने चिकन की दुकानों पर छापा मारकर करीब 60 किलो बदबूदार फ्रोजन चिकन जब्त किया था. इस दौरान मोमोज बनाने वाली एक फैक्ट्री के फ्रिज में कुत्ते का सिर भी मिलने का दावा किया गया था. हालांकि, इसकी जांच के लिए अभी मोमोज सहित अन्य फास्ट फूड के सैंपल भेजे गए हैं. इसी बीच छापेमारी के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि मोमोज सहित अन्य फास्ट फूड में प्रयोग की जाने वाली सब्जियां बाथरूम में पड़ी हैं.
बाथरूम में पड़ी हैं सब्जियां, नहीं धुले गए हैं बर्तन
छापेमारी के दौरान के वीडियो में देखा जा सकता है कि मोमोज बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली सब्जियां घर में खुले में फेंकी गई हैं और सड़ चुकी हैं. जबकि नॉनवेज भी पूरी तरह खराब हो चुका है. फ्रिज गंदी पड़ी है. जिसमें फफूंद लगी है. वहीं, रसोई में भी साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा गया है.
यह भी पढ़ें: मोमोज बनाने वाली फैक्ट्री के फ्रिज में मिला कुत्ते का कटा हुआ सिर, जांच के लिए भेजे गए Momos
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कुछ पत्ता गोभी सीढ़ियों पर खुले में फेंकी गई है. कई दिनों से रखे जाने की वजह पत्ता गोभी पूरी तरह से पीली भी हो चुकी है. इसके अलावा खाने का कुछ सामान बाथरूम में भी है. जबकि जिस बर्तन में मोमोज और स्प्रिंग रोल रखे गए हैं, वे धुले हुए भी नहीं हैं.
विभाग ने जांच के लिए भेजा है सैंपल
मोहाली के सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. अमृत वारिंग ने कहा कि फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को भी सूचित किया गया है. वितरण के लिए मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री की जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि कुत्ते का मांस इस्तेमाल किया गया था या नहीं. कुत्ते के सिर जैसे दिखने वाले सड़े हुए मांस को जांच के लिए पशु चिकित्सा विभाग को भेजा गया है. साथ ही मोमोज, स्प्रिंग रोल और चटनी के नमूने भी भेजे गए हैं.
डीएचओ को निर्देश दिया गया है कि वे इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें. इसके अलावा जिन विक्रेताओं को अपंजीकृत पाया गया उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. प्रतिष्ठान चलाने वाले विक्रेता नेपाल से हैं. हालांकि, फैक्ट्री में काम करने वालों की तरफ से यह स्पष्ट किया गया कि पाया गया जानवर का सिर मोमोज में इस्तेमाल नहीं किया गया था, बल्कि उनका मांस था, जिसे वे खाते हैं.