scorecardresearch
 

मोहाली पुलिस हेडक्वार्टर पर RPG अटैक मामले में आया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम

पंजाब के मोहाली पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर RPG अटैक मामले के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक गुर्गा RPG अटैक मामले का एक मुख्य आरोपी भी निकला है. इस गुर्गे का नाम दीपक है, जो हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है. उसके साथ एक नाबालिग भी अटैक के वक्त शामिल था.

Advertisement
X
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)

पंजाब के मोहाली पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर RPG अटैक मामले के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक गुर्गा RPG अटैक मामले का एक मुख्य आरोपी भी निकला है. बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के इस गैंगस्टर ने ही अपने एक साथी के साथ मिलकर पुलिस हेडक्वार्टर पर RPG से अटैक किया था. 

Advertisement

आज आपको RPG अटैक के ठीक पहले की CCTV की एक तस्वीर दिखाएंगे, जिसमे लॉरेंस गैंग का वो गैंगस्टर दीपक और उसका साथी नजर आ रहा है. खालिस्तानी आतंकी रिन्दा और खालिस्तानी आतंकी लाडा अब भारत मे खासकर पंजाब में आतंक फैलाने लिए लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टरों का इस्तेमाल कर रहे हैं या उन्हें मोहरा बना रहे हैं.

ये बेहद ही सनसनीखेज खुलासा हुआ है दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और चंडीगढ़ इंटेलीजेंस की तफ्तीश में. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा दीपक ही मोहाली पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर RPG अटैक का मुख्य आरोपी निकला है. हरियाणा के झज्जर का रहने वाला दीपक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है और उस पर आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दीपक के ऊपर चंडीगढ़ के ही तीन सनसनीखेज कत्ल के मामले दर्ज हैं. एक अन्य नबालिग यूपी का रहने वाला भी इस अटैक में दीपक के साथ मौजूद था, जो फरार चल रहा है. बताया जा रहा है कि वह महज तीन महीने के बाद बालिग होने वाला है. जिस वक्त मोहाली में पंजाब पुलिस के हेडक्वार्टर पर RPG से अटैक किया गया, उस साजिश से दीपक जुड़ा था.

Advertisement

इस सीसीटीवी की तस्वीर में अटैक के ठीक पहले दीपक फोन पर बात करते हुए दिख रहा है. उसके साथ एक नाबालिग भी है. दोनों पैदल चलते नजर आ रहे हैं, जो आगे जाकर एक पार्क के रुक जाते हैं, उस पार्क में ही अटैक में शामिल एक अन्य आरोपी RPG रखकर चला जाता है, जिसे दीपक और यह नाबालिग चलाते हैं.

दीपक मूल रूप से हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है. वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है. जबकि नाबालिग की पहचान कर ली गई है, लेकिन उसके बालिग होने का इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अगले तीन महीने में वह बालिग हो जाएगा. नाबालिग होने की वजह से हम उसका नाम नहीं बता रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement