scorecardresearch
 

मोहाली: Video लीक से टूटा भरोसा, आंखों में गुस्सा, मोहाली की सड़कों पर हजारों लड़कियों का हुजूम

मोहाली में यूनिवर्सिटी के वायरल वीडियो कांड में रविवार को पूरे दिन स्टूडेंट ने धरना-प्रदर्शन किया. इस मामले में सोमवार को बवाल जारी रहने की उम्मीद है. मामले में अब तक आरोपी छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी हो चुकी है. बॉयफ्रेंड को शिमला से पकड़ा गया है, जबकि एक शख्स हिरासत में है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी के प्रबंधन के खिलाफ दिनभर स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया. (फोटो-एजेंसी)
मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी के प्रबंधन के खिलाफ दिनभर स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया. (फोटो-एजेंसी)

आंखों में जबरदस्त गुस्सा, हाथों में बैनर पोस्टर, जुबां पर जोरदार नारेबाजी. इस तरह के नजारे रविवार को पूरे दिन मोहाली में नजर आए. प्राइवेट यूनिवर्सिटी के सामने जुटीं हजारों छात्राएं 'वी वॉन्ट जस्टिस' (हमें न्याय चाहिए) के नारे लगाती रहीं. उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की गई. लेकिन उन्होंने अपनी मांगें पूरी होने तक पीछे हटने से इनकार कर दिया.

Advertisement

मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्राओं के वीडियो लीक होने के मामले में बवाल जारी है. हजारों छात्राएं यूनिवर्सिटी के सामने प्रोटेस्ट कर रही हैं. यूनिवर्सिटी की एक छात्रा पर हॉस्टल में रहने वाली 50-60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाकर लीक करने का आरोप है.

मामला 17 सितंबर को सामने आया, जब हॉस्टल की लड़कियों ने आरोप लगाया कि एक छात्रा ने कई गर्ल स्टूडेंट्स का वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिया है. हंगामा बढ़ा तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ करने पर शिमला में रहने वाले बॉयफ्रेंड के बारे में जानकारी मिली.

अगले दिन 18 सितंबर को बवाल और बढ़ गया. यूनिवर्सिटी में हजारों छात्राओं ने दिनभर धरना-प्रदर्शन किया. इधर, पुलिस ने बॉयफ्रेंड की तलाश में शिमला में अभियान चलाया और शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

अब इस उम्मीद में बॉयफ्रेंड से पूछताछ की जा रही है कि मामले में कुछ और अहम खुलासे हो सकें. बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी के बाद 18 सितंबर की रात पुलिस ने शिमला में एक 31 वर्षीय शख्स को हिरासत में ले लिया. इस शख्स से भी पूछताछ की जा रही है.

देर रात डेढ़ बजे धरना खत्म करवाने का ऐलान

हालांकि यूनिवर्सिटी कैंपस में इंसाफ की मांग को लेकर धरना दे रहे छात्र-छात्राओं से देर रात स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और यूनिवर्सिटी अथॉरिटीज ने कई दौर की बातचीत की. उसके बाद ये ऐलान किया गया कि धरना देर रात करीब 1:30 बजे खत्म हो गया.

 

अमेरिका

यूनिवर्सिटी 2 दिन बंद

विवाद बढ़ने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आज (19 सितंबर) और 20 सितंबर को यूनिवर्सिटी में पढ़ाई बंद रखने का ऐलान किया है. इसके लिए बकायदा लेटर भी जारी किया गया. लेटर के मुताबिक दो दिनों तक टीचिंग एक्टिविटी पूरी तरह से बंद रहेगी.

यूनिवर्सिटी के दावे और छात्राओं के सवाल

- यूनिवर्सिटी प्रशासन दावा कर रहा है कि आरोपी छात्रा ने सिर्फ अपना वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेजा है. इसके अलावा किसी भी छात्रा का वीडियो नहीं बनाया गया. यूनिवर्सिटी के इस दावे पर छात्राओं ने सवाल उठाया है. उनका कहना है कि जब कुछ हुआ ही नहीं तो दो दिन के लिए यूनिवर्सिटी बंद क्यों की गई है. बता दें कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो दिन पढ़ाई बंद रखने का ऐलान किया है. बकायदा लेटर जारी कर 2 दिन नॉन टीचिंग डे घोषित किया गया है.

Advertisement

- यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स से समझौता करने की गुजारिश की. कहा गया कि यूनिवर्सिटी, हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं की एक कमेटी बनाने को तैयार है. मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराने का भरोसा दिया गया. लेकिन स्टूडेंट्स ने इस दावे पर भी सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि जब शनिवार को वे शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे तो उनके खिलाफ बल प्रयोग क्यों किया गया? उन्हें एफआईआर की कॉपी क्यों नहीं दी गई. छात्राओं का आरोप है कि सुसाइड की कोशिश के मामले छुपाए जा रहे हैं. आत्महत्या की कोशिश करने वाली छात्राएं कौन हैं? ये सामने आना चाहिए.

अमेरिका

छात्राओं ने क्या रखी है मांग?

1. बेहोश या अस्पताल में भर्ती होने वाले स्टूडेंट्स को प्रशासन मुआवजा दे.

2. प्रदर्शनकारी छात्राओं ने मांग की है कि सभी वार्डन को बदल दिया जाए.

3. पुलिस पारदर्शी जांच करे. स्टूडेंट्स को हर बात की जानकारी दी जाए.

4. प्रदर्शन के दौरान जिन छात्रों के फोन टूटे उन्हें नए फोन दिए जाएं.

5. कुलपति स्टूडेंट्स के सामने आकर बात करें और मामले पर यूनिवर्सिटी का सार्वजनिक स्टेटमेंट आए.

स्टूडेंट्स के ग्रुप भी बंटे

प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स भी 2 ग्रुप्स में बंट गए हैं. एक ग्रुप ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से बातचीत शुरू कर दी है तो वहीं दूसरा ग्रुप इसका विरोध कर रहा है. विरोध करने वाले ग्रुप की मांग है कि 7वीं मंजिल में फंसी छात्राओं को सबके सामने लाया जाना चाहिए.

Advertisement

पंजाब पुलिस का स्टेटमेंट

वीडियो लीक मामले में पंजाब पुलिस के डीआईजी भुल्लर का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स से बातचीत की जा रही है. हमने उन्हें बताने की कोशिश की है, इस मामले को सुलझाने के लिए ही हम यहां हैं. डीसी अमित तलवार के मुताबिक प्रदर्शन में 2 हजार छात्र शामिल हैं. इसलिए कमेटी बनाने की पेशकश की गई है. विद्यार्थियों के सात पॉइंटर्स ले लिए गए हैं. मजिस्ट्रियल जांच की पेशकश की गई है.

Advertisement
Advertisement