पंजाब के मोहाली जिले (Mohali) में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई हैं. वहीं दो घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना जीरकपुर पटियाला हाइवे पर देर रात हुई. यहां बनूड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इसके कारण बाइक आगे सड़क के किनारे खड़े ट्रक और बीएमडब्ल्यू के बीच में फंस गई. लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद बीएमडब्ल्यू कार के सभी एयर बैग खुल गए.
इस घटना में साहिब पुत्र जाकिर, सुमित पुत्र मलकीत सिंह और राजवीर सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी गांव पभात गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय जेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने साहिब की हालत गंभीर होने पर उन्हें चंडीगढ़ सेक्टर 32 अस्पताल रेफर कर दिया.
इसके बाद परिजन चंडीगढ़ ले गए, जहां साहिब ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने रात को पटियाला हाइवे जाम कर दिया. वहीं राजवीर और सुमित का जेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.