पंजाब के मोहाली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, मोहाली पुलिस ने बुधवार को शहर के एक निजी स्कूल के खेल शिक्षक को कक्षा 5 की छात्राओं को कथित तौर पर अश्लील वीडियो दिखाने और उन्हें अनुचित तरीके से छूने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सभी छात्राएं 10 साल से कम उम्र की हैं.
पीड़ित बच्चियों के पैरेंट्स में से एक के पिता ने कहा कि उनकी बेटी कुछ दिनों से परेशान थी. जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. क्योंकि उसके स्पोर्ट्स टीचर ने छात्राओं को स्कूल परिसर के बेसमेंट में बुलाया और उसे अनुचित तरीके से छुआ. यहां तक की टीचर ने उसे चूमने का भी प्रयास किया.
यह भी पढ़ें: 'टीचर छेड़ता है...', स्कूल की 42 छात्राओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, हुआ ये एक्शन
इसके अलावा टीचर ने बच्चियों को अश्लील वीडियो भी दिखाया. जिससे स्कूल की कई बच्चियां सदमे में आ गईं हैं. मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ POCSO अधिनियम की धारा 10 (गंभीर यौन उत्पीड़न) और 12 (यौन उत्पीड़न) एवं BNS की धारा 74 सहित कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय आरोपी अमनप्रीत सिंह मोहाली के मनौली का रहने वाला है और निजी स्कूल में खेल शिक्षक के तौर पर काम करता है. अभिभावकों की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि हम ऐसे मामलों में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते हैं, शिक्षक की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं और कानून अपना काम कर रहा है.