पंजाब के फाजिल्का में कुछ युवकों ने पिकअप चालक को लाठियों से पीटा. उसके बाद पिकअप तोड़ दी और चालक के पास रखे रुपये को लूट लिए. आरोप है कि कुछ युवक युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे थे. जब पिकअप चालक ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है.
गांव खुब्बन के रहने वाले वेद प्रकाश ने बताया कि उसके पास एक पिकअप है, जिस पर वे अक्सर किन्नू की लेबर लेकर बागों में जाते हैं. इसी दौरान गांव के तीन युवक पिकअप में जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं. वह कई बार उन्हें रोक चुके हैं. लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. इसी बीत गुरुवार को वह और उसका भाई अनिल पिकअप में जा रहा था.
ये भी पढ़ें- डोली की जगह उठी अर्थी... फेरों के बाद दुल्हन की मौत, चीख-पुकार में बदलीं खुशियां
पीड़ित अस्पताल में भर्ती
रंजिश के चलते तीन युवकों ने उन्हें रोककर पिकअप पर लाठियों से हमला कर दिया. फिर उन्हें बाहर निकालकर बुरी तरह से पीटते हुए उसके पास मौजूद करीब डेढ़ लाख रुपये लूटकर ले गए. वे लेबर को देने के लिए रुपये साथ रखे थे. वहीं, घायल वेद प्रकाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले में थाना प्रभारी ने कही ये बात
बहाववाला थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि युवाओं से झगड़े की रिपोर्ट उनके पास आई है. लेकिन लूटपाट की सच्चाई अभी सामने नहीं आई. इसकी जांच के लिए एएसआई बलबीर सिंह की ड्यूटी लगाई गई है. वे लूट मामले की गहनता से जांच करेंगे. जांच रिपोर्ट आने का बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.