जालंधर में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध किए जाने की सजा एक मां को मिली है. मामला पंजाब के जालंधर का है जहां सोमवार रात कुछ लड़के एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे जिसका विरोध उसकी मां ने किया. विरोध से नाराज आरोपियों ने तेज हथियार से हमला कर लड़की की मां को बुरी तरह घायल कर दिया.
लड़की को बचाने में बुरी तरह घायल मां जब थाने पहुंची तो पुलिस ने इसे छेड़छाड़ का मामला मानने से कतरा रही है पीड़ितों के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश कर रही है. जबकि लड़की और उसकी मां का साफ कहना है कि मनचले काफी देर से लड़की को छेड़ रहे थे. पीडितों का ये भी कहना है कि आरोपी लड़के को वो पहले से जानती थीं. घायल मां का कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले मोगा में भी एक लड़की कुछ इसी तरह की दरिंदगी का शिकार हुई थी जिसपर काफी विवाद चल रहा है. वहीं तीन दिनों पहले जालंधर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक हवलदार पिता पर जानलेवा हमला हुआ था. लेकिन पंजाब पुलिस के इस रवैये से साफ है कि ऐसे मामलों में वो बेदह उदासीन और लचर रवैया अपनाए हुए है.