Moose Wala Murder: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत को एक महीने से ज्यादा हो चुका है. अब उनके पिता का बयान सामने आया है. सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे पर चुनाव के समय 8 बार हमला हुआ था. 50-60 लोग सिद्धू की जान लेना चाहते थे. इसके बाद भी सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली.
बलकौर सिंह सोमवार को मानसा जिले के गांव बुर्ज ढिलवा की सड़क की नींव का पत्थर रखा. उन्होंने अपने बेटे की मौत का दर्द बयान करते हुए कहा, 'सरकार ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी और सिद्धू की सुरक्षा वापस ले ली गई. इतना ही नहीं इसकी खबरें भी खूब प्रसारित की गईं.
पिता बोले- पूरे करेंगे सिद्धू के सपने
सिद्धू के पिता ने कहा कि सिद्धू के सपनों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी. जो घाटा हुआ है, वह पूरा तो नहीं हो सकता. जो सिद्धू चाहता था, जो उसके मन में था वो करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद हम हताश हुए थे. लेकिन सिद्धू ने उन्हें समझाया था कि अब चुनाव नहीं लड़ेंगे. चुनाव के समय सिद्धू ने मौजूदा सिस्टम को करीब से देखा था, उसे वह ठीक नहीं लगा.
लोगों की आंखों में खटकने लगा था सिद्धू
बलकौर सिंह ने कहा कि सिद्धू चाहता था कि लोग उससे कैंसर अस्पताल जैसी चीज मांगें. लेकिन लोग गलियों और नालियों तक ही सीमित थे. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का उमीदवार होने के बावजूद वह कांग्रेस के खिलाफ भी बोल देता था. सिद्धू का कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक साधारण परिवार से उठकर तरक्की करता गया. इसलिए कुछ लोगों की आंखों में खटकने लगा.
गैंगस्टर भी चला रहे अपनी सरकार
सरकार पर निशाना साधते हुए सिद्धू के पिता ने कहा कि आज गैंगस्टर पेरलर सरकार चला रहे हैं. कई सारे ग्रुप हैं. सरकार के पास क्या अपना पक्ष रखा जाए. आम घरों के नौजवान मारे जा रहे हैं. आज मिद्दुखेड़ा का बदला लिया गया. कल कोई सिद्धू का बदला ले लेगा. कल किसी और का बदला ले लेंगे. ये लोग आपस में बदले क्यों नहीं लेते. हमारा तो घर बरबाद कर दिया है.
सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी
सिद्धू मूसेवाला के पिता रो पड़े. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी. सिद्धू की सुरक्षा कम कर दी और ऐसी खबरें प्रसारित की गईं कि सिक्योरिटी वापस ले ली गई. सिद्धू को जिन सुरक्षाकर्मियों पर भरोसा था, उन्हें वापस ले लिया गया. बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
(रिपोर्ट: अमरजीत सिंह)