scorecardresearch
 

PM मोदी ने हुसैनीवाला में किया शहीदों को सलाम, स्वर्ण मंदिर में भी टेका मत्था

शहीद दिवस के मौके पर सोमवार को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुसैनीवाला पहुंचने वाले हैं. दिनभर के कार्यक्रम में इसके बाद मोदी स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग भी जाने वाले हैं. 

Advertisement
X
शहीदों की समाधि‍ पर फूल चढ़ाते पीएम मोदी
शहीदों की समाधि‍ पर फूल चढ़ाते पीएम मोदी

शहीद दिवस के मौके पर सोमवार को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुसैनीवाला पहुंचे. उन्होंने समाधि‍ स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पुष्प अर्पित किए और हाथ जोड़कर शहीदों को नमन किया. इस दौरान पीएम के साथ पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद थे. इसके थोड़ी ही देर बाद पीएम ने सीमा से 500 मीटर की दूरी पर रैली को संबोधि‍त किया.

Advertisement

हुसैनीवाला में पीएम की रैली, LIVE अपडेट-

07:00 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के दुर्गियाना मंदिर पहुंचे.
06:45 PM जलियांवाला बाग स्मारक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
06:39 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में मत्था टेका.
06:07 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्ण मंदिर पहुंचे. मोदी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी थे.
04:13 PM पंजाब से मेरा खून का रिश्ता है, कर्ज चुकाने का मौका है.
04:12 PM कोयला खदानों की पारदर्शी नीलामी जारी है.
04:11 PM पिछली सरकार ने हर LED बल्ब की खरीद में सवा दौ सो रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाए.
04:10 PM देश को भ्रष्टाचार ने बर्बाद किया. कोयला घोटाले से देश को नुकसान हुआ.
04:10 PM पीपीपी मॉडल से किसानों के लिए पेंशन योजना.
04:09 PM सिर्फ खेती से किसानों का पेट नहीं भरता.
04:08 PM किसानों को 5 हजार रुपये पेंशन मिलेगी.
04:04 PM अगर देश को आगे ले जाना है तो किसान का गांवों का भला करना होगा.
04:01 PM भगत सिंह के नाम पर हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी होगी.
03:59 PM हम किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड देना चाहते हैं.
03:57 PM जितनी मदद की जरूरत होगी, सरकार करेगी.
03:54 PM संकट की घड़ी में हम किसानों के साथ हैं.
03:53 PM केमिकल फर्टिलाइजर्स का इस्तेमाल बढ़ा है.
03:53 PM ज्यादा फसल की इच्छा के कारण धरती मां को कष्ट दे रहे हैं.
03:52 PM प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना के तहत नहरों के निर्माण और उन्हें ठीक करने का काम किया जाएगा.
03:52 PM बरसात का पानी बचाएंगे. तब जाकर पंजाब की पानी की समस्या से निपट पाएंगे.
03:51 PM फसल बच्चे की तरह है. बूंद-बूंद पानी पिलाने से फसल अच्छी होगी, पैदावाद ज्यादा होगी.
03:50 PM 2019 तक क्या हम स्वच्छ भारत नहीं दे सकते.
03:49 PM सिंचाई के लिए विज्ञान का इस्तेमाल करें. 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' से कृषि‍ का विकास होगा.
03:48 PM पंजाब में पानी डेंजर रेखा से भी नीचे चला गया है. पानी को बचाना जरूरी है.
03:47 PM पंजाब ने देश को भूख से बचाया है. अन्न देने का पुण्य का काम किया है.
03:47 PM लोहिया स्वच्छता के लिए अभि‍यान चलाते थे.
03:46 PM आज राम मनोहर लोहिया जी की भी जयंती है.
03:45 PM हमारा सपना है 2022 में जब अमृत पर्व मनाएं तो कोई भी परिवार ऐसा न हो जिसके पास घर न हो.
03:45 PM शहीदों को याद कर नई प्रेरणा मिलती है.
03:44 PM अंग्रेजों ने चोरी छिपे सरदार भगत सिंह को फांसी दी.
03:42 PM अंग्रेजी सल्तनत ने मिट्टी के तेल में भगत सिंह के शरीर को जलाने का पाप किया.
03:41 PM मैं शहीदों को नमन करता हूं.
03:40 PM मैं इस धरती की वीर माताओं को भी नमन करता हूं.

Advertisement

यह मौका इसलिए भी खास है कि 30 वर्षों बाद कोई प्रधानमंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने हुसैनीवाला पहुंचे.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर जीरो लाइन के निकट पहली बार इस तरह के किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. तय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री सीमा से 500 मीटर की दूरी पर रैली को संबोधि‍त करेंगे. मोदी इसके बाद स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग भी जाने वाले हैं.

गौरतलब है कि हुसैनीवाला में तीनों शहीदों की समाधि है. पहले यह स्थान पाकिस्तान का हिस्सा था. यहां तीनों शहीदों की समाधि‍ है. 23 मार्च 1931 को ही अंग्रेजों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी थी.

Advertisement
Advertisement