scorecardresearch
 

CM चरणजीत सिंह चन्नी पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू- 2022 में ये कांग्रेस को डुबो देगा, मुझे सीएम बनाते तब देखते

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम चन्नी पर सिद्धू ने फिर साधा निशाना
  • सिद्धू ने कहा - मुझे सीएम बनाते को दिखाता सक्सेस

पंजाब में कांग्रेस की कलह अबतक शांत नहीं हुई है. अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते देखे गए हैं. इतना ही नहीं सिद्धू ने खुद को सीएम बनाए जाने की वकालत भी की. वीडियो में सिद्धू ने यहां तक कहा कि 2022 में चन्नी 'कांग्रेस की लुटिया ही डुबो देंगे.' सिद्धू का वीडियो सामने आने के बाद अकाली दल ने उनको घेरा भी है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, मोहाली एयरपोर्ट चौक पर आने से पहले उन्होंने सीएम चन्नी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. मोहाली एयरपोर्ट चौक से एक मार्च निकलना है जो कि लखीमपुर के लिए रवाना होगा.

दिखा सिद्धू का सीएम ना बन पाने का दर्द

वीडियो में परगट सिंह कहते हैं कि सिर्फ 2 मिनट की बात है, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचने वाले हैं. इसके बाद सिद्धू कहते हैं कि इतनी देर से हम उनका इंतजार कर रहे हैं.

फिर परगट सिंह कहते हैं कि कितने लोग इकट्ठे हुए हैं आज तो बल्ले बल्ले हो गई है. फिर नवजोत सिंह सिद्धू के ठीक पीछे खड़े पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट सुखविंदर सिंह डैनी ने कहा कि ये कार्यक्रम तो सक्सेस है.

इस पर नवजोत सिंह सिद्धू तैश में आते हुए कहते हैं, 'अभी कहां सक्सेस. भगवंत सिंह सिद्धू (नवजोत सिंह सिद्धू के पिता) के बेटे को बनाते सीएम तो फिर दिखाता सक्सेस.' इसके बाद सिद्धू ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और फिर कहा, '2022 में तो ये कांग्रेस ही डुबो देगा.'

Advertisement

अकाली दल ने सिद्धू को घेरा

अकाली दल के उपाध्यक्ष डॉक्टर दलजीत चीमा ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दलित को सीएम के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रहे. इसलिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement