scorecardresearch
 

इंदिरा गांधी का विवादित स्केच पोस्ट करने पर अफसोस नहीं, जानें क्यों बोले सिद्धू के एजवाइजर मलविंदर सिंह?

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के एडवाइजर मलविंदर सिंह माली ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का स्केच पोस्ट कर नए विवादों को जन्म दे दिया है. उन्हें सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा न करने की हिदायत भी दे चुके हैं.

Advertisement
X
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो-PTI)
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्केच हटाने को तैयार नहीं हैं मलविंदर
  • कश्मीर पर भी दे चुके हैं विवादित बयान
  • कांग्रेस नेताओं ने स्केच पर जताई आपत्ति

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के एडवाइजर मलविंदर सिंह माली (Malvinder Singh Mali) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का एक विवादित स्केच (Sketch) पोस्ट कर एक नए विवाद की शुरुआत कर दी है. मलविंदर सिंह एंटी इंदिरा रुख पर कायम हैं.

Advertisement

विवादित स्केच पर मलविंदर सिंह माली को कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा है कि मुझे जो कुछ भी कहना था, मैंने उसे सोशल मीडिया पर कह दिया है. वह अंतिम है. अगर कोई गलती करता है, तो उसे प्रतिबिंबित करना चाहिए. हमें पंजाब के कल्याण के लिए काम करना जारी रखना चाहिए.

मलविंदर सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है कि जो पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से जुड़ी हुई है. इंदिरा गांधी इस स्केच में बंदूक के साथ मानव खोपड़ियों के ढेर पर खड़ी नजर आ रही हैं. बंदूक पर भी एक मानव खोपड़ी टंगी हुई नजर आ रही है. स्केच के सामने आने के बाद से ही कांग्रेस पर विपक्ष भी हमला बोल रहा है.

रोके से नहीं रुक रहे नवजोत सिंह सिद्धू के एडवाइजर, अब इंदिरा गांधी को लेकर शेयर किया विवादित स्केच
 

Advertisement

क्या है विवाद की वजह?

यह स्केच वास्तव में मलविंदर सिंह माली द्वारा संपादित 'जनतक पैगाम' नाम की एक पंजाबी पत्रिका के जून 1989 के अंक का कवर पेज है. शीर्षक की टैगलाइन कहती है 'हर दमन हार जाता है.' स्केच 1984 के सिख विरोधी दंगों की याद दिलाता है जब निर्दोष सिखों का कथित तौर पर नरसंहार किया गया था. यह पोस्ट भले ही सिद्धू के एडवाइजर ने किया हो लेकिन सिद्धू के भी सवालों के घेरे में आने के आसार हैं.

 

इसी पोस्ट की वजह से पंजाब कांग्रेस में बढ़ी है हलचल.

लगातार कांग्रेस के लिए मुसीबद बने मलविंदर सिंह!

यह पहली बार नहीं है जब मलविंदर सिंह विवादों में फंसे हैं. इससे पहले उन्होंने कश्मीर के एक अलग देश होने का दावा कर दिया था और यह कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों अवैध कब्जेदार हैं. उन्होंने ट्वीट किया था कि कश्मीर एक अलग देश है. भारत और पाकिस्तान दोनों अवैध कब्जेदार हैं. कश्मीर वहां के लोगों का है. 
 

मलविंदर सिंह के इस ट्वीट पर न केवल विपक्षी नेताओं ने बल्की कांग्रेस नेताओं ने भी मलविंदर की आलोचना की थी. खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई थी और कहा था कि ऐसे बयान राज्य और देश की स्थिरता के लिए खतरनाक हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement