एक ओर कांग्रेस के सभी बड़े नाता जयपुर में महारैली में व्यस्त हैं, वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने में लगे हैं.
सिद्धू ने कहा, अगर आप झूठ बोलकर सत्ता पाना चाहते हैं तो मैं आपके साथ नहीं हूं. मैं केवल जमीनी हकीकत का पक्ष लूंगा. झूठे वादों के पक्ष में नहीं हूं. पंजाब कर्ज में डूबा हुआ है, लोग इससे बेखबर हैं. दो पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई राजनेताओं ने 1.5 लाख करोड़ की जमीन हथिया रखी है.
उन्होंने केबल टीवी की कीमतों और कथित कर चोरी पर बादल परिवार और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं खुद शराब नहीं पीता और शराब की बिक्री से राजस्व प्राप्त करने के पक्ष में भी नहीं हूं. लेकिन अगर सरकार कमा रही है तो इसे घाटे से रोकना चाहिए. पंजाब केवल शराब पर उत्पाद शुल्क से 3500 करोड़ रुपये कमाता है. माफिया राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पंजाब ने अपने बिलों को गिरवी रखकर 6 लाख करोड़ रुपये का कर्ज उठाया है. पंजाब वित्तीय दिवालियेपन पर खड़ा है.
इसके अलावा सिद्धू ने 26 लाख नौकरियों की घोषणा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा, उन्होंने दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपये क्यों नहीं दिए. दिल्ली में 19 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं. पंजाब पर तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. यह पैसा दो मुख्यमंत्रियों समेत 100 लोगों के पास गया.