नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चा पर जल्द ही ब्रेक लग सकता है. आम आदमी पार्टी के शीर्ष सूत्रों की मानें तो 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं.
बीजेपी से सिद्धू हुए अलग
दरअसल राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू 25 जुलाई को मीडिया के सामने आए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू ने शायराना अंदाज में बीजेपी पर निशाना भी साधा और पंजाब से लगाव का जिक्र किया था. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू इन सवालों को टालते नजर आए कि वो आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे या नहीं.
सिद्धू को स्टार प्रचारक बनाने की तैयारी
आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक अभी ये तय नहीं हो पाया है कि सिद्धू के पार्टी में शामिल होने का ऐलान पंजाब या दिल्ली में किया जाएगा. दरअसल पार्टी के तमाम नेता पहले रणनीति तैयार करेंगे कि नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री का ऐलान कहां करने से ज्यादा राजनीतिक फायदा होगा. हालांकि जिम्मेदारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के सूत्र बताते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में सीएम कैंडिडेट न बनाकर स्टार प्रचारक के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.