scorecardresearch
 

नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान को बताया छोटा भाई, कहा- ईमानदार हैं

नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान की तारीफ की है. सिद्धू ने भगवंत मान को ईमानदार और छोटा भाई बताया. 

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवजोत सिंह सिद्धू ने की भगवंत मान की तारीफ
  • अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के समारोह में पहुंचे थे सिद्धू

पंजाब कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है. उनके इस समारोह में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान की तारीफ की है. सिद्धू ने भगवंत मान को ईमानदार और छोटा भाई बताया. 

Advertisement

सिद्धू ने कहा कि पंजाब की जनता ने बदलाव को इसलिए मौका दिया क्योंकि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने माफियाओं के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था. मेरी लड़ाई भी माफियाओं के खिलाफ है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मेरे छोटे भाई और ईमानदार हैं. मान को जरूरत है कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. 

वडिंग ने खुद किया था आमंत्रित

नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद से नाराज चल रहे हैं. शुक्रवार को सिद्धू भी पंजाब कांग्रेस के नए प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के समारोह में शामिल हुए. हालांकि उन्होंने नए प्रमुख के साथ मंच साझा नहीं किया और खुद को कांग्रेस कार्यालय के कमरे में सीमित कर लिया. अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने खुद गुरुवार को सिद्धू को फोन कर व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था. वहीं पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.

Advertisement

सबको साथ लेकर चलना बड़ी चुनौती

यहां सिद्धू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को बदलाव की जरूरत है और नए पंजाब कांग्रेस के प्रमुख एक युवा प्रतीक हैं. हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू और उनके समर्थकर पार्टी आलाकमान से नाराज हैं, जिसने वडिंग पर भरोसा करते हुए सिद्धू की पैरवी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी से निकाले गए नेताओं के साथ भी मीटिंग कर चुके हैं. अमरिंदर सिंह वडिंग के साथ मंच साझा करने वालों में पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ विधायक और सांसद शामिल हैं. नए अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वडिंग के लिए सभी को साथ रखना सबसे बड़ी चुनौती है. 

 

Advertisement
Advertisement