पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर जारी राजनीतिक गतिरोध खत्म होने का नाम भी नहीं ले रहा है. राज्य में जारी तनाव के बीच नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली पहुंच गए हैं और हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी मुलाकात के बारे में कुछ भी तय नहीं है.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू ने लंबे समय से मोर्चा खोल रखा है. दोनों नेताओं के बीच तनातनी खत्म कराने की कोशिशें जारी हैं और इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू आज नई दिल्ली पहुंच गए. पहले कहा जा रहा था कि जल्द ही राहुल से मिलने उनके आवास जा सकते हैं. लेकिन अब खबर है कि मुलाकात को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है. इस बीच राहुल गांधी 10 जनपथ पहुंच गए हैं.
माना जा रहा है कि सिद्धू दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अलावा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मुलाकात कर सकते हैं. ऐसे कयास हैं कि पंजाब में जारी राजनीतिक रस्साकशी को विराम देने के लिए पार्टी आलाकमान की ओर से सिद्धू के साथ चर्चा की जा सकती है.
कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से कुछ दिनों पहले पंजाब के विवाद को सुलझाने के लिए एक कमेटी बनाई गई थी, जिसके समक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू समेत पंजाब के अन्य नेताओं ने अपनी बातें कहीं. लेकिन, कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका.
हालांकि माना जा रहा है कि पंजाब को लेकर जुलाई के पहले हफ्ते में ही कोई अहम फैसला हो सकता है.
इसे भी क्लिक करें --- जुलाई के पहले हफ्ते सुलझेगा पंजाब का विवाद, जल्द सिद्धू को दिल्ली बुलाएगा हाईकमान: हरीश रावत
2019 में लोकसभा चुनाव के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, अब जब अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं तो दोनों नेताओं के बीच जंग तेज हो गई है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कड़ा रुख अपना रखा है और सिद्धू को सरकार या पार्टी की प्रदेश यूनिट में कोई बड़ा पद नहीं देना चाहते हैं.