Navjot singh sidhu vs Charanjit Singh channi : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab congress Navjot Singh sidhu) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री चरणजीत (Punjab CM Charanjit Singh channi ) सिंह चन्नी के खिलाफ मोर्चा खोला है, हालांकि इस बार सिद्धू ने खुलकर नहीं बल्कि इशारों-इशारों में ऐसा किया है.
दरअसल, आज चरणजीत सिंह चन्नी ने बिजली को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उनके ऐलान से ठीक पहले सिद्धू ने नाम लिए बिना कहा कि मुख्यमंत्री ने अब तक तो बजट के प्रावधान को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है. नवजोत सिंह सिद्धू यहीं नहीं रुके और उन्होंने यहां तक कह दिया कि जो लोग कह रहे हैं कि पंजाब का राजकोष खाली नहीं है, वे झूठ बोल रहे है.
कुल मिलाकर ऐसा पहली बार नहीं है कि सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ ऐसा बोला हो, चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी ऐसी खबरें आईं थी कि वे उनके सीएम बनने से असहज हैं.
वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने ये भी कहा, ' मैं धर्म और सच की लड़ाई लड़ रहा हूं. झूठे वादे करके आप कुछ नहीं कर सकते हैं. पंजाब पर 5 लाख करोड़ का कर्ज है, इमारतों को गिरवी रखा गया है. वेतन आयोग की सिफारिश क्यों लागू नहीं की गई हैं. डीए भी नहीं मिल रहा है क्योंकि सरकार का राजकोष खाली है.' सिद्धू ने ये भी कहा कि हमें कोई भी नहीं हरा सकता है, यही कांग्रेस का लक्ष्य होना चाहिए, अगर केवल सत्ता की ताकत पाना ही एकमात्र लक्ष्य है तो आपका कोई भी साथ नहीं देगा.
चन्नी डुबो देंगे कांग्रेस की लुटिया
नवजोत सिंह सिद्धू ने आज इशारों-इशारों में राजकोष वाली बात कही. वहीं पिछले महीने सिद्धू ने ये भी कहा था कि चन्नी 2022 में कांग्रेस की लुटिया डुबो देंगे. सिद्धू का ये कहते हुए एक वीडियो आया था. इसके बाद अकाली दल ने भी उनको निशाना बनाया था.
पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू चन्नी के साथ थे
वैसे जब चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री बने थे और उन्होंने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो सिद्धू उनके बगल में बैठे हुए थे. चन्नी उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बार भावुक हुए थे, सिद्धू ने उन्हें कई बार संभाला भी था. लेकिन फिर सिद्धू ने एकाएक अपने पद से इस्तीफा भी दिया था. हालांकि बाद में सिद्धू फिर से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए थे. पंजाब कांग्रेस में लगातार कलहबाजी सामने आई थी. वहीं बीजेपी ने सिद्धू पर तब निशाना साधा था और कहा था कि वह चन्नी के रूप में दलित सीएम स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें