स्वतंत्रता दिवस के जश्न की देश भर से अलग-अलग तस्वीरें आईं, लेकिन पंजाब से एक ऐसी तस्वीर आई जो कि चौंकाती है. पंजाब के मोहाली में कार्यक्रम के बाद एक एनसीसी इंस्ट्रक्टर ने कैडेट्स को बेल्ट से पीटा. जिसकी तस्वीर अब वायरल हो रही है.
Punjab: NCC cadets thrashed by their instructor with a belt after Independence Day celebrations at Phase VI Government College in Mohali. pic.twitter.com/XtQBiyMA7j
— ANI (@ANI) August 17, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला मोहाली के फेज-6 का है. यहां पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम चल रहा था, तभी प्रशिक्षक ने बच्चों को पीटना शुरू कर दिया था. मोहाली की डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा ने इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है. पीड़ित एनसीसी कैडेट्स में शामिल एक युवक ने बताया कि परेड के बाद सभी इकट्ठा होकर हंसी-मजाक कर रहे थे और इसी दौरान सीनियर ने उनकी पिटाई कर दी.