scorecardresearch
 

योग गुरु बाबा रामदेव पर नाबालिग रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने पीड़िता से योग गुरु बाबा रामदेव के मुलाकात की कड़ी आलोचना की है. एनसीएससी ने कहा है कि इससे मामले की संवेदनशीलता का उल्लंघन हुआ है और पीड़िता की पहचान उजागर हुई है.

Advertisement
X
बाबा रामदेव (फाइल फोटो)
बाबा रामदेव (फाइल फोटो)

नाबालिग रेप पीड़िता से संवदेना जताना योग गुरु बाबा रामदेव को भारी पड़ गया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने पीड़िता से योग गुरु के मुलाकात की कड़ी आलोचना की है. एनसीएससी ने कहा है कि इससे मामले की संवेदनशीलता का उल्लंघन हुआ है. बीते दिनों पांच पुलिसकर्मियों ने लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार किया था.

Advertisement

एनसीएससी के उपाध्यक्ष राजकुमार वेरका ने अज्ञात स्थान पर पीड़िता के परिजन से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, 'रामदेव के कृत्य ने परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. इससे पीड़िता और उसके परिवार की पहचान उजागर हुई है.'

गौरतलब है कि शनिवार को चंडीगढ़ दौरे पर आए रामदेव ने एक नजदीकी गांव में पीड़िता के घर जाकर उससे मुलाकात की और सहयोग का आश्वासन दिया था.

वेरका ने कहा कि रामदेव को मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बलात्कार पीड़िता के घर नहीं जाना चाहिए था.

Advertisement
Advertisement