scorecardresearch
 

ड्यूटी पर हुई थी हत्या, अब पंजाब सरकार परिवार को देगी 31 लाख रुपये

पंजाब मंत्रिमंडल ने मंगलवार को दिवंगत ड्रग इंस्पेक्टर नेहा शौरी के परिवारवालों को 31 लाख रुपये देने की मंजूरी दे दी है. नेहा शौरी की 29 मार्च 2019 को उनके मोहाली स्थित दफ्तर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X
दिवंगत ड्रग इंस्पेक्टर नेहा शौरी
दिवंगत ड्रग इंस्पेक्टर नेहा शौरी

Advertisement

  • शौरी की 29 मार्च 2019 को उनके मोहाली स्थित दफ्तर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
  •  नेहा ने साल 2007 में बतौर ड्रग इंस्पेक्टर बलविंदर की दुकान का लाइसेंस कैंसल कर दिया था.

पंजाब मंत्रिमंडल ने मंगलवार को दिवंगत ड्रग इंस्पेक्टर नेहा शौरी के परिवारवालों को 31 लाख रुपये देने की मंजूरी दे दी है. नेहा शौरी की 29 मार्च 2019 को उनके मोहाली स्थित दफ्तर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई वाली कैबिनेट ने यह फैसला लिया. इससे मृतक अफसर के परिवार की वित्तीय मुश्किलें कम होंगी. कैबिनेट ने माना कि नेहा शौरी ने अपनी ड्यूटी बिना किसी डर, कर्मठता और मेहनत से की. अब उनके परिवार को नियमों के मुताबिक नेहा शौरी का नौकरी के दौरान कमाई राशि दी जाएगी, जिसमें ग्रैच्युटी भी शामिल है. 

Advertisement

नेहा शौरी साल 2007 में पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में बतौर ड्रग इंस्पेक्टर चुनी गई थीं. उन्होंने 2007 में रोपड़ जिले में जॉइन किया था. इसके बाद 2013 में डिपार्टमेंट ने उन्हें डिस्ट्रिक्ट जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी की जिम्मेदारी दे दी. लेकिन 29 मार्च 2019 को ड्यूटी के दौरान बलविंदर सिंह नाम के शख्स ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

दरअसल नेहा ने साल 2007 में बतौर ड्रग इंस्पेक्टर बलविंदर की दुकान का लाइसेंस कैंसल कर दिया था. इसके बाद उसने नेहा से दुश्मनी पाल ली. नेहा की हत्या के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्से का इजहार किया था. बलविंदर ने जिस वक्त हमला किया, कार्यालय में एक ही सिक्योरिटी गार्ड तैनात था. लेकिन वह उसे देख नहीं पाया था. यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. जिस वक्त शौरी पर हमला किया गया, वह अपनी भतीजी से फोन पर बात कर रही थीं. बलविंदर ने नेहा को तीन गोलियां मारीं. एक उनके सीने पर लगी, दूसरी चेहरे और तीसरी कंधे पर. उनकी मौत मौके पर ही हो गई थी.

Advertisement
Advertisement