पंजाब के मोगा जिले में 22 साल की एक नव विवाहिता से रेप की घटना सामने आई है. आरोपी पीड़िता का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है. घटना जिले के दौलतपुरा नीवान गांव की है.
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि महिला बुधवार शाम फिरोजपुर के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी अनिल कुमार (25) नाम का शख्स अपने वाहन में उसे कथित तौर पर एक पहले से तय जगह पर ले गया और उससे रेप किया.
पुलिस ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज करने के बाद जिले के नुरपुर सेतन गांव में आरोपी के घर में छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया.