सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड के प्रमुख किरदार गोल्डी बरार के खिलाफ खालिस्तानी आतंकी गठजोड़ के आरोप में जल्द ही एनआईए जारी करेगी. इसमें नॉन बेलेबल वारंट और बरार को मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल करेगी. इससे पहले 4 गैंगस्टर को एनआईए ने मोस्ट वांटेड घोषित किया है और 28 लोगों की सूची गृह मंत्रालय को एनआईए ने कुछ दिन पहले सौंपी थी.
इन अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई से एनआईए उम्मीद कर रही है कि विदेशों में वहां के कानून के मुताबिक भारत के इन दुश्मनों पर मजबूत शिकंजा कसा जा सकेगा. NIA ने पंजाब के 4 गैंगस्टर की मोस्टवांटेड लिस्ट जारी की है.
NIA से मिली जानकारी के मुताबिक उसने विदेशों में बैठे 4 बड़े गैंगस्टर की Most wanted लिस्ट जारी की है. अमेरिका, फिलीपींस, ग्रीस में बैठे गैंगस्टर की लिस्ट NIA ने जारी की है.
1.अमरीक सिंह- फिलीपींस में छिपा है. NIA ने NBW भी जारी किया.
2.गैंगस्टर हरजोत सिंह-अमेरिका में बैठकर चलाता है गैंग. NIA ने NBW जारी किया.
3.मनदीप सिंह मनीला- फिलीपींस में छिपकर बैठा, NIA की मोस्टवांटेड लिस्ट में इसके साथ ही NIA में NBW भी जारी किया. मनदीप सिंह, गोल्डी बरार का कट्टर दुश्मन है. बहिंबा ग्रुप का मेंबर बताया जाता है.
4.सतनाम सिंह- ग्रीस में बैठकर चला रहा है अपना गैंग, NIA ने मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल किया, NIA ने NBW भी इशू किया.
NIA ने UAPA की धाराओं के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई की है. इन गैंगस्टर के ऊपर पंजाब में कई संगीन आरोप है, जिनमें हत्या, ड्रग स्मगलिंग और विदेशों में बैठकर भारत के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होना प्रमुखता से शामिल है.
हाल ही में NIA ने MHA को 14 देशों में बैठे 28 गैंगस्टरों की लिस्ट सौंपी थी. MHA की हरी झंडी मिलने के बाद NIA ने विदेशों में बैठे गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.
सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में दूसरे गैंगस्टरों पर भी NIA बड़ा एक्शन ले सकती है. सिद्दूमूसे वाला हत्याकांड के अहम किरदार गोल्डी बरार जो कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है और विदेश में छुपा बैठा है अब उसके खिलाफ एनआईए कड़ी कार्रवाई उठाने की तैयारी कर रही है.
इसी सिलसिले में अब उसके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी किया जा सकता है. अमेरिका और कनाडा की सरकार जहां पर शक है कि गोल्डी बरार छुपा बैठा है उनको कूटनीतिक माध्यम से इसकी गतिविधियों के बारे में सूचित किया जाएगा.
अदालत के आदेश के बाद एनआईए द्वारा यह पूरी प्रक्रिया जल्दी अपनाई जाएगी. एनआईए के इस कदम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस दुर्दांत गैंगस्टर के खिलाफ शिकंजा कसने में जांच एजेंसी को बड़ी मदद मिलेगी.
विदेश में बैठे ये गैंगस्टर है NIA के रडार पर
1. गोल्डी बराड़ उर्फ सतिंदरजीत सिंह - मूल रूप से पंजाब का निवासी लेकिन कनाडा / यूएसए में छुपा हुआ है.
2. अनमोल बिश्नोई - मूल रूप से पंजाब का निवासी लेकिन यूएसए में छुपा हुआ है.
3. कुलदीप सिंह -- पंजाब का रहने वाला लेकिन यूएई में छुपा हुआ है
4. जगजीत सिंह -- पंजाब का रहने वाला लेकिन फिलहाल मलेशिया में रह रहा है .
5. धर्मन कहलोन -- पंजाब मूल का रहने वाला लेकिन यूएसए में छुपा हुआ है.
6. रोहित गोदारा -- राजस्थान मूल का रहने वाला लेकिन यूरोप में छुपा हुआ है.
7. गुरविंदर सिंह -- पंजाब मूल का रहने वाला लेकिन कनाडा में छुपा हुआ है
8. सचिन थापन -- पंजाब मूल का रहने वाला लेकिन फिलहाल अजरबैजान में छुपा हुआ है.
9 . सतवीर सिंह -- पंजाब मूल का रहने वाला लेकिन कनाडा में छुपा हुआ है.
10 . सनवर ढिल्लन - ये कनाडा का गैंगस्टर है लेकिन इसके पूर्वज भारतीय थे .
11. राजेश कुमार -- ब्राजील में रहता है .
12.गुरप्रिंदर सिंह -- पंजाब मूल का रहने वाला है लेकिन ये कनाडा में छुपा हुआ है .
13. दरमनजीत सिंह उर्फ दारमन कहलों, अमेरिका में छुपा हुआ.
14.अमृत बाल -- अमेरिका में छुपा हुआ.
15.सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके - कनाडा में छुपा हुआ.
16. गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला -- कनाडा में छुपा हुआ.
17. सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम -- कनाडा में रह रहा है.
18. लखबीर सिंह लांडा -- कनाडा में छुपा हुआ
19 अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला -- कनाडा में छुपा हुआ.
20 . चरनजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला -- कनाडा में छुपा हुआ.
21. रामदीप सिंह उर्फ रमन जज -- कनाडा में छुपा हुआ.
22. गौरव पटियाल उर्फ लकी पटियाल -- अर्मीनिया में छुपा हुआ है.
23. सुप्रीप सिंह हैरी चठ्ठा - मूल रूप से पंजाब का रहने वाला लेकिन जर्मनी में छुपा हुआ है .
24. रमनजीत सिंह उर्म रोमी हांगकांग - हांगकांग में छुपा है.
25.गुरजंत सिंह उर्फ जनता -- ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है.
26. संदीप ग्रेवाल उर्फ बिल्ला उर्फ सन्नी ख्वाजके --इंडोनेशिया में है.